Saturday, March 22, 2025
HomeऑटोMaruti e Vitara: 7 एयरबैग्स, लेवल-2 ADAS की सेफ्टी, 500KM की रेंज...

Maruti e Vitara: 7 एयरबैग्स, लेवल-2 ADAS की सेफ्टी, 500KM की रेंज समेत कई एडवांस फीचर्स; कीमत को लेकर रिपोर्ट्स में हुआ खुलासा

Date:

Related stories

Maruti e Vitara: कार बाजार की बादशाह कहे जाने वाली वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इन दिनों अपनी इलेक्ट्रिक कार की वजह से चर्चा में बनी हुई है। मारुति ई विटारा में शानदार फीचर्स के साथ दमदार सेफ्टी खूबियां जैसे- 7 एयरबैग्स, लेवल-2 ADAS देखने को मिल सकता है। इस एसयूवी में 500KM की रेंज आने की जानकारी है। Maruti Suzuki की e Vitara Price को लेकर इंटरनेट पर कई तरह की अफवाहें चल रही हैं। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ई विटारा की कीमत 15 लाख रुपये से ज्यादा रखी जा सकती है।

Maruti e Vitara में ऑटोमैटिक क्लाईमेट कंट्रोल समेत कई खूबियां

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Maruti Suzuki की लेटेस्ट मारुति ई विटारा एसयूवी में नई ग्रिल के साथ डबल प्रॉड प्रोजेक्टर हैडलैंप, एलईडी टेललाइट्स, एलईडी लाइटबार और शार्क फिन एंटीना देखने को मिलता है। मारुति सुजुकी ने कार के इंटीरियर में ड्यूल इंटीग्रेटिड स्क्रीन में 3 ड्राइवर मोड्स इको, नॉर्मल और स्पोर्ट दिए गए हैं।

साथ में वायलैस एप्प्ल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो, वेंटिलेटेड सीट्स, ऑटोमैटिक क्लाईमेट कंट्रोल और पैनॉरमिक सनरुफ दिया गया है। वहीं, लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो e Vitara Price कई विरोधी कारों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा एसयूवी ई विटारा की कीमत 17 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।

स्पेक्समारुति ई विटारा
बैटरी49kwh-61kwh
रेंज500KM
पावर142bhp-172bhp
टॉर्क182nm-189nm
ट्रांसमिशनऑटोमैटिक

Maruti e Vitara में लेवल-2 एडीएएस के साथ कई सेफ्टी फीचर्स

कार मेकर मारुति सुजुकी ने मारुति ई विटारा एसयूवी में ड्यूल बैटरी पैक 49kwh और 61kwh दिया गया है। 49kwh बैटरी पैक 142bhp की ताकत और 182nm का टॉर्क पैदा करता है। वहीं, 61kwh बैटरी पैक 172bhp की ताकत और 189nm का टॉर्क जेनरेट करती है। Maruti Suzuki की इस एसयूवी में लेवल-2 एडीएएस के साथ ईबीडी, एबीएस, 360 डिग्री कैमरा, ईएससी, हिल होल्ड असिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक दिए गए हैं।

e Vitara Price को लेकर कई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 26 लाख रुपये हो सकती है। ई विटारा की कीमत महिंद्रा बीई 6, एमजी जेडएस ईवी, हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक जैसी कारों को टक्कर दे सकती है। लेटेस्ट लीक मं बताया जा रहा है कि यह एसयूवी मार्च 2025 में लॉन्च की जा सकती है। मगर अभी तक इसके बारे में कोई भी औपचारिक जानकारी नहीं दी गई है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories