Maruti Suzuki Baleno 2025: देशभर में 22 सितंबर 2025 से जीएसटी में सुधार लागू हो चुके हैं। ऐसे में कई वाहन कंपनियों ने भी अपने मॉडलों के दाम घटा दिए हैं। ऐसे में अगर आप कार बाजार की फेमस हैचबैक मारुति सुजुकी बलेनो 2025 को लेने की सोच रहे हैं, तो बता दें कि इस कार पर हजारों रुपये की बचत हो सकती है। वहीं, प्रीमियम हैचबैक का लुक और फीचर्स किसी को भी दीवाना बना सकते हैं।
मारुति सुजुकी बलेनो 2025 का प्राइस
जीएसटी में सुधार के बाद मारुति सुजुकी बलेनो 2025 का दाम 86100 रुपये तक कम हुआ है। ऐसे में अब मारुति सुजुकी बलेनो 2025 का प्राइस 598900 रुपये एक्सशोरूम हो गया है।
Maruti Suzuki Baleno 2025 में मिलता है बोल्ड लुक और तगड़े फीचर्स
बता दें कि मारुति सुजुकी बलेनो 2025 एक प्रीमियम हैचबैक कार है। कार में बोल्ड और लुभावना एक्सटीरियर देखने को मिलता है। कार में एलईडी डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप, अलॉय व्हील, टर्न इंडिकेटर्स के साथ डोर मिरर, एलईडी टेललैंप और रियर स्पॉइलर दिया गया है। मारुति सुजुकी बलेनो 2025 के केबिन में काला, सिल्वर और नीले रंग का अच्छा मिक्सर दिया गया है, जो इसे प्रीमियम लुक देता है। कार में ऑटो हेडलैंप, क्रूज कंट्रोल, हेड अप डिस्प्ले, रियर एसी वेंट्स, 9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो और कई अन्य फीचर्स आते हैं।
मारुति सुजुकी बलेनो 2025 की माइलेज
कंपनी ने मारुति सुजुकी बलेनो 2025 कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 88.5bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क देता है। इसमें मैन्युअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन मिलते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारुति सुजुकी बलेनो 2025 की माइलेज 22.35 से 22.9kmpl रह सकती है।
स्पेक्स | मारुति सुजुकी बलेनो 2025 |
इंजन | 1.2 लीटर |
पावर | 88.5bhp |
टॉर्क | 113Nm |
गियरबॉक्स | मैन्युअल-ऑटोमैटिक |
माइलेज | 22.35 से 22.9kmpl |
वहीं, कंपनी ने इसमें सुरक्षा के लिए कई खूबियों को शामिल किया है। इसमें डुअल एयरबैग, ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट, ब्रेक असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट, रियर डिफॉगर, 360 डिग्री कैमरा और रियर व्यू कैमरा की सुविधा मिलती है।