Maruti Suzuki Brezza: अगर आपके पास कार है तो आप जानते होंगे कि कार मार्केट में मारुति सुजुकी का शानदार दबदबा देखने को मिलता है। हालांकि, काफी लोगों की शिकायत होती है कि मारुति की कारों में सेफ्टी फीचर्स की कमी रहती है। ऐसे में बीते कुछ समय में कार मेकर ने इसमें बड़ा सुधार किया है। कार बाजार में धूम मचाने वाली मारुति सुजुकी ब्रेजा गाड़ी भी अब सेफ्टी के मामले में अपग्रेड हो गई है। Maruti Brezza 6 Airbags के साथ अब लोगों को आकर्षित कर सकती है। मारुति ब्रेजा 6 एयरबैग्स से पहले इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स की सुविधा मिलती थी।
Maruti Suzuki Brezza में अब मिलेंगे 6 Airbags
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मारुति सुजुकी ब्रेजा कार अब सेफ्टी में दमदार खूबियों से लैस हो गई है। Maruti Brezza 6 Airbags से लैस होने के बाद अब इसमें सेफ्टी को लेकर चिंता कम हो गई है। मारुति ब्रेजा 6 एयरबैग्स के साथ एबीएस, ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ब्रेक असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट और सुजुकी टेक बॉडी की सुविधा मिलती है। इस कार में इलेक्ट्रिक सनरुफ के साथ टर्न बाय टर्न नेविगेशन का फीचर भी जोड़ा गया है। साथ ही एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो और एसी वेंट्स, वायरलेस चार्जिंग की सुविधाएं देखने को मिलती है।
स्पेक्स | मारुति सुजुकी ब्रेजा |
इंजन | 1.5 लीटर |
पावर | 101bhp |
टॉर्क | 136nm |
ट्रांसमिशन | 5 स्पीड मैन्युअल-6 स्पीड ऑटोमैटिक |
माइलेज | 25.51KM |

मारुति सुजुकी ब्रेजा में मिलती है 25.51KM की माइलेज
अगर आप आने वाले दिनों में Maruti Suzuki Brezza को घर लाने की सोच रहे हैं तो अब आपको इस कार में ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। Maruti Brezza 6 Airbags से यात्रियों की सेफ्टी बढ़ेगी। साथ ही मारुति ब्रेजा 6 एयरबैग्स के साथ कुछ फीचर्स को अपग्रेड किया गया है। कार मेकर इसमें 1.5 लीटर का K सीरीज का ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 101bhp की ताकत और 136nm का टॉर्क पैदा करता है। इसके साथ 5 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स आता है। कंपनी के मुताबिक, LXi ,VXi & ZXi CNG MT वेरिएंट में 25.51KM की माइलेज मिलती है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 853999 रुपये दिल्ली है।