Maruti Suzuki e Vitara: मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार को लेकर देशभर के कार शौकीन काफी उत्साहित हैं। पीएम मोदी ने बीते दिनों पहली मारुति सुजुकी ई विटारा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। मेड इन इंडिया मारुति सुजुकी ई विटारा 100 से अधिक देशों को निर्यात की जाएगी। ऐसे में कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि कार कंपनी जल्द ही अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार मारुति सुजुकी ई विटारा को इंडिया में लॉन्च कर सकती है। मगर अब इस संबंध में नया अपडेट सामने आया है।
Maruti Suzuki e Vitara Launch Date
‘Carwale’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मारुति सुजुकी ई विटारा की लॉन्च डेट एक बार फिर आगे बढ़ सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, कार कंपनी स्थानीय सेल शुरू करने से पहले ग्लोबल ऑर्डर पूरा करना चाहती है। ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है।
Maruti Suzuki e Vitara Price
लेटेस्ट लीक्स पर भरोसा करें, तो माना जा रहा है कि मारुति सुजुकी ई विटारा की कीमत 20 से 25 लाख रुपये एक्सशोरूम रह सकती है। हालांकि, यह जानकारी सिर्फ अफवाहों पर आधारित है।
मारुति सुजुकी ई विटारा में तहलका मचाएंगे ये मॉर्डन स्पेक्स
आगामी Maruti Suzuki e Vitara के एक्सटीरियर की बात करें, तो इसमें नया एलईडी सेटअप, एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेललैंप, एलईडी फॉगलैंप और 18 इंच के अलॉय व्हील्स देखने को मिल सकते हैं। वहीं, कार के इंटीरियर में स्टाइलिश डैशबोर्ड, नई पेंट थीम, एबियंट लाइटिंग, 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ड्यूलजोन क्लाईमेट कंट्रोल, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, रियर आर्मरेस्ट, रियर एसी वेंट्स, 8 स्पीकर साउंड सिस्टम और कई अन्य हाईटेक फीचर्स शामिल किए जा सकते हैं। सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा समेत कई खूबियां जोड़ी जा सकती हैं।
स्पेक्स | मारुति सुजुकी ई विटारा की लीक डिटेल्स |
बैटरी | 48kWh-61kWh |
रेंज | 500KM |
पावर | 184bhp |
टॉर्क | 300Nm |
टॉप स्पीड | 180KMPH |
मारुति सुजुकी ई विटारा में मिल सकता है फास्ट चार्जिंग का विकल्प
उधर, Maruti Suzuki e Vitara में 2 बैटरी ऑप्शन आने की संभावना है। इसमें 48kWh और 61kWh की बैटरी दी जा सकती है। इसकी बड़ी बैटरी सिंगल चार्ज पर 500KM से ज्यादा की रेंज प्रदान कर सकती है। कंपनी इसमें 4WD वेरिएंट ड्राइव के लिए दे सकती है। इससे कार की परफॉर्मेंस बढ़ने की संभावना है। साथ ही कार में DC फास्ट चार्जर मिलने की उम्मीद है। हालांकि, अभी तक कार निर्माता ने कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया है।