गुरूवार, दिसम्बर 18, 2025
होमऑटोMaruti Suzuki e Vitara: मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार खरीदने का है...

Maruti Suzuki e Vitara: मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार खरीदने का है प्लान? चार्जिंग समेत इन 3 खूबियों पर हार बैठेंगे अपना दिल! कीमत पर सामने आया बड़ा अपडेट

Date:

Related stories

Maruti Suzuki e Vitara: इस साल की शुरुआत में मारुति सुजुकी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार मारुति सुजुकी ई विटारा को प्रदर्शित किया। इसके बाद अब कुछ दिनों पहले आधिकारिक तौर पर रिवील किया गया। अब लोगों को इसके लॉन्च का इंतजार है। नए साल में इसके आने की प्रबल संभावना जताई गई है। ऐसे में अगर आप मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार को नए साल में खरीदना चाहते हैं, तो आपको इसकी 3 खास खूबियों पर नजर डालनी चाहिए। ये 3 खासियतें इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को सबसे अलग बनाती है।

Maruti Suzuki e Vitara कब तक होगी लॉन्च?

कई हालिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि मारुति सुजुकी ई विटारा को जनवरी से फरवरी 2026 के बीच में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, अभी तक वाहन कंपनी ने कुछ भी आधिकारिक तौर पर कंफर्म नहीं किया है।

ड्यूल बैटरी पैक देगी शानदार रेंज

मारुति सुजुकी ई विटारा एसयूवी में दो बैटरी पैक देखने को मिल सकते हैं। इसमें 49kWh की बैटरी फुल चार्ज पर 344KM की रेंज दे सकती है। 61kWh की बैटरी पूरी तरह से चार्ज होने पर 543KM की रेंज प्रदान कर सकती है। रिपोर्ट्स की मानें, तो कार कंपनी ने इसके इंटरनेशनल वेरिएंट में एडब्ल्यूडी यानी ऑल व्हील ड्राइव में ड्यूल मोटर पावरट्रेन भी जोड़ा है। ऐसे में माना जा रहा है कि कार मेकर इसे अगले साल भारतीय बाजार में भी उतार सकती है।

बेहतर चार्जिंग बना सकती है हर किसी को दीवाना

वहीं, मारुति सुजुकी ई विटारा एसयूवी में चार्जिंग के लिए एसी और डीसी दोनों चार्जर को शामिल किया जा सकता है। 7kW का एसी चार्जर 49kWh की बैटरी को लगभग 6.5 घंटे में चार्ज कर सकता है। 61kWh की बैटरी को लगभग 9 घंटे का चार्जिंग टाइम लग सकता है। वहीं, डीसी फास्ट चार्जर से दोनों बैटरी को 10 से 80 फीसदी चार्ज होने में तकरीबन 45 मिनट का वक्त लग सकता है।

इन हाईटेक फीचर्स के साथ मचाएगी तहलका

इसके अलावा, मारुति सुजुकी ई विटारा कार में 2 स्क्रीन मिल सकती है, जिसमें 10.1 इंच और 10.25 इंच की डिस्प्ले शामिल करने की संभावना है। स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ वायरलेस कनेक्टिंग फीचर्स आ सकते हैं। इसमें 10 तरीके से ड्राइवर सीट को इलेक्ट्रिकली एडजेस्ट करने का विकल्प दिया जा सकता है। साथ ही फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, एबियंट लाइटिंग और केबिन एयर फिल्टर मिलने की उम्मीद है।

स्पेक्समारुति सुजुकी ई विटारा की लीक डिटेल
बैटरी49kWh-61kWh
रेंज344KM-543KM
पावर144ps-174ps
टॉर्क193Nm-193Nm

मारुति सुजुकी ई विटारा का अनुमानित दाम

उधर, कुछ ताजा रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि मारुति सुजुकी ई विटारा का प्राइस 15 से 22 लाख रुपये एक्सशोरूम रखा जा सकता है। हालांकि, इसके दाम को लेकर कई अलग-अलग तरह की अटकलें चल रही हैं। मगर इसकी सटीक जानकारी इसके आधिकारिक लॉन्च के साथ ही सामने आ सकती है। फिलहाल लोगों को इंतजार करना होगा।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories