Maruti Suzuki eVitara: मारुति सुजुकी लंबे वक्त से इलेक्ट्रिक फॉर व्हीलर सेगमेंट में एंट्री लेने की कोशिश कर रही है। फेमस कार अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को जल्द ही इंडियन मार्केट में लॉन्च कर सकती है। कार निर्माता ने इस साल भारत ग्लोबल मोबिलिटी ऑटो एक्सपो में मारुति सुजुकी ई-विटारा इलेक्ट्रिक कार को प्रदर्शित किया था। ऐसे में अब मारुति सुजुकी ई-विटारा को लेकर एक खास जानकारी बाहर आई है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को अब नए नाम eEscudo के साथ लाने वाली है।
Maruti Suzuki eVitara Launch Date
ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग मारुति सुजुकी ई-विटारा को अगले 2 महीने के अंदर लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट्स में जोर दिया गया है कि मारुति सुजुकी ई-विटारा की लॉन्च 3 सितंबर 2025 होने की संभावना है। मगर अभी तक कार मेकर की तरफ से कोई भी ऑफिशियल पुष्टि नहीं की गई है।
Maruti Suzuki eVitara Price
‘NDTV’ की रिपोर्ट के मुताबिक, मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार का दाम लोगों को आकर्षत करने में कामयाब हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारुति सुजुकी ई-विटारा की कीमत 17 से 20 लाख रुपये एक्सशोरूम रहने की संभावना है।
मारुति सुजुकी ई-विटारा eEscudo नाम से लेगी धमाकेदार एंट्री?
पिछली जानकारी के मुताबिक, कार मेकर ने अपकमिंग Maruti Suzuki eVitara को eVX कॉन्सेप्ट के आधार पर इस साल जनवरी में प्रदर्शित किया था। इसके बाद मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार का नाम eVitara बताया गया। हालांकि, अब लेटेस्ट स्पाई शॉट्स के अनुसार मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार ‘eEscudo’ नाम के साथ दस्तक दे सकती है।
मारुति सुजुकी ई-विटारा का डिजाइन और इंटीरियर स्पेक्स
हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग Maruti Suzuki eVitara का डिजाइन थोड़ा यूनिक रखा जा सकता है। कार के फ्रंट में नया बंपर, नई ग्रिल, LED लाइटिंग सेटअप, LED हैडलैंप, LED टेललैंप, LED DRLs और 18 इंच के स्टाइलिश डायमंड कट अलॉय व्हील्स देखने को मिल सकते हैं।

वहीं, इंटीरियर में 12.3 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, फिक्स्ड ग्लास सनरुफ, वायरलेस एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो, एबिंयंट लाइटिंग, वेंटिलेटिड फ्रंट एंड रियर सीट्स, रियर एसी वेंट्स, फ्रंट एंड रियर आर्मरेस्ट के साथ लैदरेट सीट्स देखने को मिल सकती हैं। साथ ही सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, लेवल-2 ADAS के साथ कई धांसू सेफ्टी खूबियां आने की आशंका है।
स्पेक्स | मारुति सुजुकी ई-विटारा की संभावित खूबियां |
बैटरी | 49kWh और 61kWh |
रेंज | 35र0KM-500KM |
पावर | 102bhp |
टॉर्क | 192.5nm |
टॉप स्पीड | 180KMPH |
मारुति सुजुकी ई-विटारा में मिल सकता है डबल बैटरी बैटरी
अभी तक सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसारा, अपकमिंग Maruti Suzuki eVitara इलेक्ट्रिक कार में 2 बैटरी पैक शामिल किए जा सकते हैं। इसमें 49kWh और 61kWh की बैटरी आने की संभावना है। छोटी बैटरी सिंगल चार्ज पर 35र0KM की रेंज और बड़ी बैटरी फुल चार्ज पर 500KM तक की रेंज प्रदान कर सकती है। कार में टू व्हील ड्राइव और फॉर व्हील ड्राइव दोनों ड्राइविंग के विकल्प मिल सकते हैं। इसमें इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स के तौर पर 3 ड्राइविंग मोड्स मिलने की उम्मीद है। हालांकि, अभी तक मारुति सुजुकी ने कुछ भी कंफर्म नहीं किया है।