Home ऑटो Maruti Suzuki Fronx: बोल्ड और स्पोर्टी डिजाइन वाली धांसू SUV की कीमत...

Maruti Suzuki Fronx: बोल्ड और स्पोर्टी डिजाइन वाली धांसू SUV की कीमत में हुआ इजाफा, अब बेस वेरिएंट में भी मिलेंगे 6 एयरबैग्स समेत तगड़े सेफ्टी फीचर्स

Maruti Suzuki Fronx: एसयूवी सेगमेंट में तहलका मचाने वाली मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स अब थोड़ी महंगी हो गई है। इस धांसू SUV को खरीदने के लिए अब जेब पर अधिक दबाव डालना होगा। साथ ही इसके सेफ्टी फीचर्स भी अपडेट किए गए हैं।

Photo Credit: Google, Maruti Suzuki Fronx

Maruti Suzuki Fronx: इंडियन कार मार्केट में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की मांग तेजी से बढ़ रही है। वर्तमान में इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स कार को काफी पसंद किया जाता है। अगर आप भी आगामी त्योहारी सीजन से पहले मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स एसयूवी को खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको झटका लग सकता है। दरअसल, फेस्टिव सीजन की शुरुआत होने से पहले ही मारुति सुजुकी ने ग्राहकों को बुरी खबर दी है। कार मेकर ने मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स की कीमतों में 0.5 फीसदी का इजाफा किया है।

Maruti Suzuki Fronx का नया प्राइस

आपको बता दें कि मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स एसयूवी का पुरानी एक्सशोरूम दाम 7.54 लाख रुपये दिल्ली था। मगर कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत में बढ़ोतीर की है। ऐसे में अब मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स एसयूवी खरीदने के लिए 7.59 लाख रुपये देने होंगे।

मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स में जोड़े गए नए सेफ्टी फीचर्स

सबकॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की Maruti Suzuki Fronx में पहले टॉप वेरिएंट में ही 6 एयरबैग्स मिलते थे। वहीं, बेस वेरिएंट Sigma और Delta मॉडलों में फ्रंट ड्यूल एयरबैग्स की सुविधा देखने को मिलती थी। मगर अब कार निर्माता ने मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स एसयूवी के बेस वेरिएंट में भी 6 एयरबैग्स शामिल किए गए हैं। इसके साथ इलेक्ट्रिॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, एबीएस के साथ ट्रैक्शन कंट्रोल फीचर भी दिया गया है। इस एसयूवी में 360 डिग्री कैमरा फीचर को भी अपडेट किया गया है।

Photo Credit: Google

मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स में मिलता है लुभावना डिजाइन और फीचर्स

वहीं, Maruti Suzuki Fronx एसयूवी के डिजाइन की बात करें, तो बोल्ड और स्पोर्टी लुक देखने को मिलता है। एसयूवी के फ्रंट में नई ग्रिल, नया बंपर, ऐरोडायनैमिक डिजाइन और 16 इंच के ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके रियर सेक्शन में भी काफी आकर्षक विजुअल्स जोड़े गए हैं। ऐसे में कार का ओवरऑल लुक काफी अपीलिंग नजर आता है। इस एसयूवी में ड्यूल टोन डैशबोर्ड, 9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और केबिन स्पेस काफी प्रीमियम लगता है।

स्पेक्समारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स
इंजन1 लीटर का टर्बो पेट्रोल
पावर99bhp
टॉर्क147nm
गियरबॉक्समैन्युअल-ऑटोमैटिक
माइलेज21.5KMPL

मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स का पावरफुल इंजन

इस दमदार सबकॉम्पैक्ट एसयूवी Maruti Suzuki Fronx में 1 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 99bhp की पावर और 147nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स देखने को मिलता है। यह कार 5.3 सेकेंड में 0 से 60KMPH की स्पीड पकड़ लेती है। ‘Carwale’ की रिपोर्ट के मुताबिक, मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स एसयूवी 21.5KMPL की माइलेज दे सकती है।

Exit mobile version