गुरूवार, नवम्बर 13, 2025
होमऑटोMaruti Suzuki Grand Vitara: मारुति की शान- ग्राहकों की जान विटारा पर...

Maruti Suzuki Grand Vitara: मारुति की शान- ग्राहकों की जान विटारा पर गिरे 57000 रुपए से ज्यादा, माइलेज और फीचर्स खरीदने पर कर देंगे मजबूर

Date:

Related stories

Maruti Suzuki Grand Vitara: मारुति ग्रैंड विटारा एक ऐसी 5 सीटर SUV है जिसे ग्राहकों के द्वारा काफी खरीदा जाता है। हर महीने इसकी ठीक-ठाक सेल होती है। इसकी वजह है पावरफुल फीचर्स और बेहतरीन माइलेज। लेकिन अब ये कार हजारों रुपए सस्ती हो गई है। इस कार पर 57000 से ज्यादा तक की छूट मिल रही है। GST कम होते ही इस कार के दाम भी गिर गए हैं। पंजाब केसरी में छपी खबर के अनुसार, इस गाड़ी के वेरियंट के हिसाब से दाम कम हुए हैं।

Maruti Suzuki Grand Vitara Price हुए कम, जानें माइलेज

Picture Credit: Google

अगर आप इनमें से किसी भी वेरियंट को खरीदते हैं तो फायदा होगा। Maruti Grand Vitara की एक्स शोरुम कीमत 11.42 लाख से लेकर 20.68 लाख तक है। ये एक Compact SUV है। जिसे कम कीमत पर घर लाया जा सकता है। इसमें 1.5 लीटर का स्ट्रोंग हाईब्रिड पेट्रोल इंजन मिलता है। इसके साथ ही ये CNG वेरियंट में भी मौजूद है। ये गाड़ी 21.11 किमी/लीटर से लेकर 26.6 किमी/किलोग्राम तक का माइलेज दे सकती है।

Maruti Grand Vitara Specification and Features

फीचर मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा
इंजन1462 cc – 1490 cc का इंजन मिलता है।
पावर87 – 101.64 bhp की पावर देती है।
टॉर्क21.5 Nm – 139 Nm की टॉर्क देती है।
ट्रांसमिशनAutomatic ट्रांसमिशन के साथ आती है।
बूट स्पेस373 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।
फ्यूलटैंक45 लीटर का फ्यूलटैंक मिलता है।
ग्राउंड क्लियरेंस210 mm का ग्राउंड क्लियरेंस मिलता है।
माइलेज21.11 किमी/लीटर से लेकर 26.6 किमी/किलोग्राम तक माइलेज दे सकती है।
स्पीड180 किमी/घंटा तक की स्पीड दे सकती है।

Maruti Suzuki Grand Vitara कितनी सुरक्षित है?

मारुति की ये गाड़ी सुरक्षा के मामले में भी एक नंबर है। इसे भारत NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है। यात्री की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम ,हिल होल्ड असिस्ट के साथ 360-डिग्री कैमरा सहित तमाम खास सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा मारुति की एक बेहतरीन कार है।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories