शनिवार, नवम्बर 15, 2025
होमऑटोMaruti Suzuki Sales October 2025: फेस्टिव सीजन में मारुति सुजुकी ने रचा...

Maruti Suzuki Sales October 2025: फेस्टिव सीजन में मारुति सुजुकी ने रचा इतिहास, ग्राहकों ने जमकर लुटाया प्यार; दर्ज की सबसे ज्यादा मंथली सेल

Date:

Related stories

Maruti Suzuki Sales October 2025: देश के वाहन बाजार की सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार मारुति सुजुकी ने एक बार फिर लोगों का दिल जीता है। जी हां, अक्तूबर महीने के दौरान मारुति सुजुकी ने अब तक की सबसे अधिक बिक्री हासिल की है। वाहन कंपनी मारुति सुजुकी के मुताबिक, अक्तूबर 2025 में कंपनी की कुल बिक्री 220894 यूनिट्स रही, जिसमें कुल घरेलू और कुल एक्सपोर्ट शामिल हैं। अक्टूबर 2024 में पिछले साल की फेस्टिव सेल की 206434 यूनिट्स की तुलना में 7 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी हुई।

Maruti Suzuki Sales October 2025 में बना नया रिकॉर्ड

अक्टूबर 2025 के फेस्टिव सीजन के दौरान लोगों ने मारुति सुजुकी की कारों को जमकर खरीदा। वाहन कंपनी के मुताबिक, लोगों ने सबसे अधिक कॉम्पैक्ट कारों और यूटिलिटी गाड़ियों में अपनी रूची दिखाई। अक्तूबर में कंपनी की घरेलू बिक्री 180675 यूनिट्स के साथ अब तक के सबसे ऊंचे लेवल पर पहुंच गई। इसमें पैसेंजर और हल्के कमर्शियल वाहन दोनों शामिल हैं, जबकि 31304 यूनिट्स को निर्यात किया गया।

Photo Credit: Maruti Suzuki

मारुति सुजुकी बिक्री अक्टूबर 2025 में इन गाड़ियों का रहा योगदान

वहीं, कंपनी ने बताया है कि घरेलू यात्री वाहनों की श्रेणी में 176318 यूनिट्स की सेल दर्ज हुई। इसमें कॉम्पैक्ट कार रेंज, जिसमें बलेनो, स्विफ्ट, वैगनआर, डिजायर, सेलेरियो और इग्निस गाड़ियां शामिल हैं। इस कैटेगरी में कुल 76143 यूनिट्स का योगदान रहा। वहीं, छोटी कारों के सेगमेंट में ऑल्टो और एस-प्रेसो कारों की 9067 इकाईयों की सेल हुई।

इसके अलावा, कंपनी की यूटिलिटी व्हीकल लाइनअप में भी बढ़ोतरी देखने को मिली। इसमें ब्रेजा, अर्टिगा, फ्रॉन्क्स, ग्रैंड विटारा, इनविक्टो, जिम्नी, विक्टोरिस और एक्सएल6 जैसी कारों ने मिलकर 77571 यूनिट्स की बिक्री की। ईको वैन ने एक महीने में 13537 यूनिट्स बेच डाली।

मौजूदा वित्तीय वर्ष में कंपनी ने बेच डाली इतनी गाड़ियां

मारुति सुजुकी के मुताबिक, वर्तमान वित्तीय वर्ष में अप्रैल से अक्टूबर के दौरान मारुति सुजुकी की डोमेस्टिक पैसेंजर व्हीकल सेल्स 971764 यूनिट्स तक पहुंच गई। इसमें ओईएम और एलसीवी सेल्स को मिलाकर कुल डोमेस्टिक आंकड़े 1060866 यूनिट्स रहे। इस दौरान एक्सपोर्ट कुल 238763 यूनिट्स रहा, जिससे मौजूदा वित्तीय वर्ष के पहले सात महीनों में कंपनी की कुल बिक्री 1299629 यूनिट्स हो गई है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories