Maruti Suzuki Victoris: पॉपुलर कार मेकर मारुति सुजुकी ने फेस्टिव सीजन से पहले अपनी मॉर्डन और दमदार खूबियों से लैस एसयूवी मारुति सुजुकी विक्टोरिस को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने मारुति सुजुकी विक्टोरिस को कुछ दिनों पहले ही रिवील किया था। मगर अब इस एसयूवी की कीमतों का भी आधिकारिक ऐलान कर दिया है। ऐसे में हर तरफ, बस मारुति सुजुकी विक्टोरिस एसयूवी को लेकर ही चर्चा हो रही है।
Maruti Suzuki Victoris Price
कंपनी ने बताया है कि मारुति सुजुकी विक्टोरिस की कीमत 1049900 रुपये एक्सशोरूम रखी गई है। इसके टॉप वेरिएंट का दाम 20 लाख रुपये एक्सशोरूम तक जाता है।
मारुति सुजुकी विक्टोरिस का लुभावना लुक और तगड़े फीचर्स
वहीं, Maruti Suzuki Victoris के डिजाइन की बात करें, तो इसमें काफी मॉर्डन लुक देखने को मिलता है। एसयूवी में नई LED DRLs, नया फ्रंट एंड रियर बंपर, ऑल LED लाइटिंग, टेलगेट पर LED लाइटबार, रुफ रेल्स और 17 इंच के आकर्षक अलॉय व्हील्स देखने को मिलते हैं।
कार के केबिन में 10.25 इंच का फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.1 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, ब्लैक और आइवरी डुअल टोन इंटीरियर और पैडल शिफ्टर्स के साथ स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसके साथ ही डॉल्बी एटमॉस म्यूजिक सिस्टम, वेंटिलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीट्स, अंडरबॉडी सीएनजी टैंक, पैनोरमिक सनरूफ, यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, एम्बिएंट लाइटिंग की सुविधा दी गई है।
| स्पेक्स | मारुति सुजुकी विक्टोरिस |
| इंजन | 1.5-लीटर पेट्रोल |
| पावर | 102bhp |
| टॉर्क | 139Nm |
| ट्रांसमिशन | मैन्युअल-ऑटोमैटिक |
| माइलेज | 28.65KMPL |
मारुति सुजुकी विक्टोरिस में मिलती है दमदार सेफ्टी और धाकड़ माइलेज
उधर, Maruti Suzuki Victoris की सुरक्षा की बात करें, तो इसमें 6 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, टीपीएमएस, 360 डिग्री कैमरा सिस्टम और लेवल-2 ADAS सुइट भी शामिल किया गया है। एसयूवी ने भारत NCAP और ग्लोबल NCAP दोनों में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है।
कार में 1.5-लीटर NA पेट्रोल इंजन के साथ माइल्ड-हाइब्रिड, स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड और CNG का ऑप्शन दिया गया है। एसयूवी के ट्रांसमिशन के लिए 5 स्पीड मैन्युअल, 6 स्पीड ऑटोमैटिक और ई-सीवीटी यूनिट दी गई है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका माइलेज 28.65KMPL का रह सकता है।






