सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमऑटोनई नवेली Maruti Suzuki Victoris का इंटीरियर और सेफ्टी ही नहीं, बल्कि...

नई नवेली Maruti Suzuki Victoris का इंटीरियर और सेफ्टी ही नहीं, बल्कि माइलेज भी बना सकता है आपको पलभर में दीवाना, जानें पूरी डिटेल

Date:

Related stories

Maruti Suzuki Victoris: कई सारे नाम और ढेर सारी रिपोर्ट्स बाहर आने के बाद आखिरकार मारुति सुज़ुकी ने अपनी नई प्रीमियम एसयूवी मारुति सुज़ुकी विक्टोरिस मार्केट में उतार दी है। मारुति सुज़ुकी विक्टोरिस एसयूवी में एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक काफी कुछ खास रखा गया है। यही वजह है कि मारुति सुज़ुकी की इस नई नवेली कार की इतनी चर्चा देखने को मिल रही है। मारुति सुज़ुकी विक्टोरिस कार में फीचर्स और तकनीक के साथ ही दमदार माइलेज मिलने का भी दावा किया गया है।

Maruti Suzuki Victoris Price

फेमस कार निर्माता मारुति सुज़ुकी ने अभी तक अपनी नई प्रीमियम एसयूवी का दाम आधिकारिक तौर पर रिवील नहीं किया है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारुति सुज़ुकी विक्टोरिस का प्राइस 10 से 20 लाख रुपये एक्सशोरूम रह सकता है।

मारुति सुज़ुकी विक्टोरिस में मिलते हैं लुभावने कलर ऑप्शन और फीचर्स

दिग्गज कार कंपनी ने Maruti Suzuki Victoris एसयूवी में 6 ट्रिम पेश किए हैं। इसमें LXI, VXI, ZXI, ZXI(O), ZXI+ और ZXI+(O) वेरिएंट उतारे गए हैं। वहीं, कंपनी ने इस कार में 10 लुभावने सिंगल टोन कलर विकल्प दिए हैं। इसमें Arctic White, Splendid Silver, Eternal Blue, Sizzling Red, Magma Grey, Bluish Black और Mystic Green शामिल है।

उधर, कंपनी ने इस कार में ढेर सारे आरामदायक फीचर्स जोड़े हैं। कार में फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, सनरूफ, 8 स्पीकर के साथ साउंड सिस्टम, एआई के साथ सुजुकी कनेक्टिड फीचर्स और वायरलेस कनेक्टिविटी समेत कई दमदार खूबियां मिलती हैं। इसके अलावा कार में सुरक्षा के लिए ADAS लेवल-2 पैक जोड़ा गया है। इसमें ऑटोमैटिक इमरेजेंसी ब्रेक, लेन कीप असिस्ट, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, हाई बीम असिस्ट, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट के साथ कई धांसू फीचर्स मिलते हैं।

स्पेक्समारुति सुज़ुकी विक्टोरिस
इंजन1.5 लीटर पेट्रोल
पावर102bhp
टॉर्क139Nm
गियरबॉक्समैन्युअल-ऑटोमैटिक
माइलेज21.06 kmpl (ऑटोमैटिक वेरिएंट)

मारुति सुज़ुकी विक्टोरिस का धांसू इंजन देता है बढ़िया माइलेज

वहीं, Maruti Suzuki Victoris में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसमें कंपनी ने माइल्ड-हाइब्रिड टेक का यूज किया है। इसके अलावा 1.5 लीटर पेट्रोल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन मिलता है। वहीं, पेट्रोल इंजन के साथ अंडरबॉडी फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी पावरट्रेन का विकल्प भी उपलब्ध है। ‘Carwale’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मारुति सुज़ुकी विक्टोरिस का पेट्रोल मैन्युअल वेरिएंट 21.18 kmpl की माइलेज दे सकता है। जबकि ऑटोमैटिक वेरिएंट 21.06 kmpl की माइलेज प्रदान कर सकता है। इसका सीएनजी वेरिएंट 27.02 km/kg माइलेज दे सकता है। वहीं, कार का स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट 28.65 kmpl की माइलेज प्रदान कर सकता है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories