Maruti Suzuki Wagon R: क्या आप हैचबैक कार लेने का प्लान कर रहे हैं, अगर हां तो इस खबर से आपको कार का चयन करने में आसानी हो जाएगी। मारुति सुजुकी वैगन आर जनवरी 2025 की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार थी। Maruti Suzuki ने इस कार को काफी अफोर्डेबल कीमत पर उतारा था। साथ ही यह कार माइलेज भी अच्छी-खासी देती है। काफी लोग ऑटोमैटिक कार को प्राथमिकता दे रहे हैं, मारुति सुजुकी की इस कार में ऑटो गियर शिफ्ट टेक्नोलॉजी मिलती है। यही वजह है कि इस गाड़ी ने मार्केट में बिक्री के मामले में शीर्ष स्थान हासिल कर रखा है।
Maruti Suzuki Wagon R कार में आती है ABS के साथ EBD की सुविधा
अगर आप सोच रहे हैं कि मारुति सुजुकी वैगन आर हैचबैक कार में सेफ्टी के लिए कुछ कम फीचर्स हैं, तो ऐसा नहीं है। Maruti Suzuki ने इस कार को Heartect प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। इस वजह से यह कार सेफ्टी और स्टेबिलिटी प्रदान करती है। मारुति सुजुकी ने इस गाड़ी में ABS के साथ EBD, ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ESP, स्पीड अलर्ट सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर्स, हिल होल्ट असिस्ट और फ्रंट फॉग लैंप्स की सुविधा दी है। इस गाड़ी में ऑटो डाउन फीचर, स्मार्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो जैसे फीचर्स मिलते हैं।
स्पेक्स | मारुति सुजुकी वैगन आर |
इंजन | 1 लीटर |
पावर | 89bhp |
टॉर्क | 113nm |
माइलेज | 25.35KM |
ट्रांसमिशन | 5 स्पीड मैन्युअल-ऑटोमैटिक |
मारुति सुजुकी वैगन आर की धाकड़ माइलेज
फेमस कार मेकर Maruti Suzuki ने इस हैचबैक कार में जबरदस्त माइलेज दी है। मारुति सुजुकी ने अपनी साइट पर बताया है कि Maruti Suzuki Wagon R कार में पेट्रोल एमटी वेरिएंट में 25.35KM की माइलेज मिलती है। वहीं, सीएनजी वेरिएंट में 35.47KM की माइलेज आती है। इसमें 1 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। यह 89bhp की ताकत और 113nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की सुविधा दी गई है। इसकी एक्सशोरूम कीमत564500 रुपये दिल्ली है।