शुक्रवार, मई 17, 2024
होमऑटोग्राहकों की सबसे चहेती Maruti Suzuki Wagon R अभी 3 लाख...

ग्राहकों की सबसे चहेती Maruti Suzuki Wagon R अभी 3 लाख से कम में लाने का मौका, यहां से खरीदें

Date:

Related stories

Maruti Suzuki Wagon R: अगर आप दिल्लीवासी हैं और कार खरीदने का मन बना रहे हैं लेकिन आपका बजट कम है तो आप सेकेंड हैंड कार के बारे में भी विचार कर सकते हैं। यहां हम आपके लिए मारुति सुजुकी की काफी ज्यादा बिकने वाली कार Maruti Suzuki Wagon R है। बीते महीने मार्च में कंपनी ने अपनी इस कार की 17305 यूनिट्स बेची थीं। इसके अनुसार इस कार की डिमांड के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है। मारुति वैगनआर की नई कारों की डिमांड तो है ही साथ ही इसकी सेकेंड हैंड कारों की भी काफी डिमांड है। आज हम इस आर्टिकल में हम Maruti Suzuki Wagon R के सेकेंड हैंड मॉडल के बारे में चर्चा करने वाले हैं। इस कार को सेकेंड हैंड वाहन विक्रेता वेबसाइट Droom पर लिस्ट किया गया है।

ये भी पढ़ें: GOOGLE की SMARTWATCH ने SAMSUNG को धूल चटाते हुए छिन ली बादशाहत! जानें यूजर्स को घड़ी में क्या आ रहा पसंद?

ड्रूम पर लिस्ट की गई Maruti Suzuki Wagon R 

बता दें कि Maruti Suzuki Wagon R के सेकेंड हैंड मॉडल को ड्रूम पर लिस्ट किया गया है। इस कार का मॉडल वैगन आर 1.0 है। यह LXI CNG वेरिएंट है। इस कार का नंबर दिल्ली लिस्टेड है। इस कार को साल 2013 में रजिस्टर कराया गया था। इसे 46000 किलोमीटर तक चलाया गया है। यह पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट के साथ आती है। ऑनर का कहना है कि यह कार 26.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। साइट पर लिस्टेड कार की फोटोज देखकर पता लगता है कि यह कार अच्छी हालत में है। अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं तो यह कार आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकती है। इस साइट पर Maruti Suzuki Wagon R कार की कीमत 2,70,000 रुपए लिस्ट की गई है।

Brand Maruti Suzuki
Model Maruti Suzuki Wagon R
Engine Displacement 998 cc
Max Power 58 bhp
Max Torque 77 Nm
Mileage 26.6 kmpl
Drivetrain FWD
Number of Gears 5 Gears
Front Suspension Mc Pherson Strut with coil spring
Rear Suspension Isolated trailing link with coil spring

बता दें कि सेकेंड हैंड कार खरीदते समय आपको कार के पेपर, उसकी हालत आदि को अच्छी तरह से जांच लेना चाहिए।

ये भी पढ़ें: UIDAI ने आधार कार्ड होल्डर्स को दी खुशखबरी, मुफ्त में कर सकेंगे ऑनलाइन डाक्यूमेंट्स अपडेट

Latest stories