सोमवार, नवम्बर 10, 2025
होमऑटोMG Windsor EV Inspire Edition: इससे बेहतर कुछ नहीं! 300KM से ज्यादा...

MG Windsor EV Inspire Edition: इससे बेहतर कुछ नहीं! 300KM से ज्यादा की इम्प्रेसिव रेंज, क्विक चार्जिंग सपोर्ट समेत ये खूबियां बनाती हैं इसे सबसे अलग; जानें डिटेल

Date:

Related stories

MG Windsor EV Inspire Edition: ईवी मार्केट में कारों की बढ़ती मांग ने वाहन कंपनियों को नए-नए मॉडल लाने पर मजबूर किया है। एमजी यानी मॉरिस गैरेज मोटर्स ने भारत में अपनी लोकप्रिय इलेक्ट्रिक कार विंडसर ईवी के एक साल पूरे होने के मौके पर एमजी विंडसर ईवी इंस्पायर एडिशन को हाल ही में लॉन्च किया है। कार कंपनी ने इसमें भर-भरकर यूनिक खूबियों को शामिल किया है। इतना ही नहीं, इसका आकर्षक स्टाइल और जानदार रेंज किसी को भी अपना दीवाना बना सकती है। इसके अलावा, इसमें फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी देखने को मिलती है।

MG Windsor EV Inspire Edition की कितनी है कीमत

‘Carwale’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एमजी विंडसर ईवी इंस्पायर एडिशन की एक्सशोरूम कीमत 1664800 रुपये दिल्ली रखी गई है।

एमजी विंडसर ईवी इंस्पायर एडिशन में मिलता है लुभावना डिजाइन

वहीं, एमजी की इस नई इलेक्ट्रिक कार के डिजाइन की बात करें, तो इसमें एलिगेंट ड्यूल टोन एक्सटीरियर पेंट स्कीम पर्ल व्हाइट और स्टारी ब्लैक देखने को मिलता है। इस वजह से कार का लुक काफी लुभावना और बोल्ड हो जाता है। इसमें ब्लैक ओआरवीएम, फ्रंट ग्रिल, बॉडी साइड मोल्डिंग्स और बंपर कॉर्नर प्रोटेक्टर्स और 18 इंच के अलॉय व्हील्स आते हैं। इसके इंटीरियर की बात करें, तो इसमें भी काफी लग्जरी सुविधाओं से लैस अपहोल्स्ट्री, ब्लैक आर्मरेस्ट, रियर विंडो सनशेड्स, डार्क डैशबोर्ड, लैदरेट सीट्स को शामिल किया गया है।

दमदार रेंज के साथ गर्दा उड़ाती है फास्ट चार्जर की सुविधा

उधर, एमजी विंडसर ईवी इंस्पायर एडिशन कार में 38kWh की एलएफपी बैटरी दी गई है। यह फुल चार्ज पर लगभग 331KM की रेंज प्रदान करती है। यह 134bhp की ताकत और 200Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें फॉर व्हील ड्राइव और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। यह गाड़ी सिर्फ 8.5 सेकंड में 0 से 100kmph की रफ्तार पकड़ लेती है। रिपोर्ट के मुताबिक, इसे 50kW के डीसी फास्ट चार्जर की मदद से केवल 55 मिनट में 0 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है।

स्पेक्सएमजी विंडसर ईवी इंस्पायर एडिशन
बैटरी38kWh
रेंज331KM
पावर134bhp
टॉर्क200Nm
ट्रांसमिशनऑटोमैटिक
चार्जिंग टाइप50kW का डीसी फास्ट

ड्राइविंग मजेदार बनाती हैं ये एडवांस खूबियां

कार मेकर ने एमजी विंडसर ईवी इंस्पायर एडिशन कार में कई खास खूबियों को शामिल किया है। ऐसे में इस इलेक्ट्रिक कार को चलाने का एक्सपीरियंस काफी बढ़िया हो जाता है। इसमें 15.6-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो, एपल कारप्ले और नेविगेशन की काफी दमदार सुविधा मिलती है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories