Thursday, December 12, 2024
HomeऑटोNCAP Crash Test: क्रैश टेस्ट में ढेर हुईं ये तीन कारें, क्या...

NCAP Crash Test: क्रैश टेस्ट में ढेर हुईं ये तीन कारें, क्या आप इनमें से किसी गाड़ी को खरीद रहे हैं?

Date:

Related stories

क्या 2024 Maruti Swift फीचर और सेफ्टी में होगी Hyundai Exter से बेहतर?

2024 Maruti Swift vs Hyundai Exter: ऑटो जगत की बहुचर्चित कंपनी मारुती अपने विभिन्न कार मॉडल्स को लेकर हमेशा सुर्खियों में रही है।

NCAP Crash Test: साल 2024 का आखिर महीना कुछ दिनों में शुरू होने वाला है। साल के अंत में काफी लोग नई कार खरीदने का विचार करते हैं। अगर आप भी किसी नई गाड़ी को घर लाने की सोच रहे हैं तो एक मिनट ठहरकर इस खबर पर नजर डाल लीजिए। आजकल काफी लोग गाड़ी की सेफ्टी रेटिंग की जांच करते हैं, ताकि कार की सेफ्टी में कोई कमजोरी न हो। दरअसल, कार बाजार में कई ऐसी गाड़ियां हैं, जिन्हें एनसीएपी क्रैश टेस्ट (NCAP Crash Test) में जीरो या बहुत कम सेफ्टी रेटिंग मिली है।

NCAP Crash Test में फिसड्डी साबित हुईं ये गाड़ियां

ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में सिट्रोएन (Citroen) और मारुति सुज़ुकी (Maruti Suzuki) की गाड़ियां शामिल हैं। देश में इन कारों की अच्छी-खासी बिक्री होती है। मगर इन कारों से सफर करने वाले लोगों को किसी तरह की कोई सुरक्षा नहीं मिलती है।

NCAP Crash Test में Citroen EC3 Electric कार का हाल

फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी सिट्रोएन की मशहूर गाड़ी सिट्रोएन ईसी3 इलेक्ट्रिक कार को क्रैश टेस्ट में शून्य रेटिंग मिली है। इस कार को एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी में भी जीरो रेटिंग मिली है। इस कार की एक्सशोरूम कीमत 12.70 से 13.50 लाख रुपये है।

फीचर्ससिट्रोएन ईसी3 इलेक्ट्रिक
रेंज 320KM
ट्रांसमिशनऑटोमैटिक
बैटरी29.2KWH
सेफ्टी 0 रेटिंग
सीटिंग 5 लोग

Citroen C3 Aircross

ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में सिट्रोएन कंपनी की एक और गाड़ी का नाम शामिल है। सिट्रोएन सी 3 एयरक्रॉस को शून्य रेटिंग मिली है। यह कार वयस्कों और बच्चों की सुरक्षा करने में भी नाकाम रही है। इस कार की एक्सशोरूम कीमत 8.49 से 14.55 लाख रुपये है।

फीचर्ससिट्रोएन सी 3 एयरक्रॉस
इंजन1.2 लीटर
ट्रांसमिशन मैन्युअल और ऑटोमैटिक
पावर और टॉर्क80BHP-115NM
सीटिंग5-7 लोग
माइलेज एआरएआई17.5 -18.5 KM

Maruti Suzuki Alto K10

मशहूर कार कंपनी मारुति सुज़ुकी की मारुति सुज़ुकी ऑल्टो K10 हैचबैक सड़क पर देखने को मिल जाती है। मगर अब यह कार धीरे-धीरे अपनी लोकप्रियता खो रही है। दरअसल, ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में मारुति की इस कार को सिर्फ 2 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। बता दें कि इस कार को चाइल्ड सेफ्टी में जीरो रेटिंग मिली है। ऐसे में अगर आप इस कार को खरीदने की सोच रहे हैं तो एक बार जरूर विचार करें। इस कार की एक्सशोरूम कीमत 3.99 से 5.96 लाख रुपये है।

फीचर्समारुति सुज़ुकी ऑल्टो K10
इंजन1 लीटर पेट्रोल
ट्रांसमिशनमैन्युअल औऱ ऑटोमैटिक
माइलेज एआरएआई24.39 -24.9 KM
पावर और टॉर्क66BHP-89NM
सीटिंग4 लोग

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories