गुरूवार, नवम्बर 13, 2025
होमऑटोKia से Honda तक New GST Rules से पूरी इंडस्ट्री में कारों...

Kia से Honda तक New GST Rules से पूरी इंडस्ट्री में कारों की कीमतें घटीं, जानें लेटेस्ट अपडेट

Date:

Related stories

New GST Rules: केंद्र सरकार ने जब से नए जीएसटी नियमों का ऐलान किया है, तभी से कारों की कीमतों में कमी आनी शुरू हो गई है। जी हां, कार पर लगने वाली जीएसटी घटने से वाहन कंपनियों ने ग्राहकों को राहत देने का ऐलान करना शुरू कर दिया है। नए जीएसटी नियमों के ऐलान के बाद टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हुंडई मोटर्स के बाद अब इसमें किआ और होंडा कंपनियों ने भी कारों के दाम में कटौती की घोषणा कर दी है। किआ और होंडा द्वारा नई कीमतों को 22 सितंबर 2025 से लागू किया जाएगा।

New GST Rules: किआ ने घटाई अपनी कारों की कीमतें

बता दें कि नए जीएसटी नियमों के ऐलान के बाद अब फेमस कार मेकर किआ मोटर्स इंडिया ने भी अपनी गाड़ियों के प्राइस कम करने की घोषणा कर दी है। किआ के मुताबिक, Sonet का दाम 164471 रुपये कम होगा। Syros का प्राइस 186003 रुपये, Seltos का दाम 75372 रुपये, Carens की कीमत 48513 रुपये, Carens Clavis का प्राइस 78674 रुपये और Carnival का दाम 448542 रुपये तक कम होगा।

नए जीएसटी नियम: होंडा की धांसू कारों का कम हुआ प्राइस

उधर, New GST Rules की घोषणा के बाद जापानी कार कंपनी होंडा ने भी अपनी कारों के दाम घटा दिए हैं। ‘Navbharat Times’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, होंडा अमेज सेकेंड जेनरेशन पर 72800 रुपये तक की कमी कर सकती है। अमेज थर्ड जेनरेशन पर 95500 रुपये, सिटी का दाम 57500 रुपये और एलिवेट का प्राइस 58400 रुपये तक कम होने की संभावना है। होंडा भारत में सिर्फ 3 कारों को ही बेचता है। ऐसे में अगर आप होंडा की नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो 22 सितंबर 2025 से अच्छा लाभ मिल सकता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि New GST Rules के लागू होने के बाद 4 मीटर तक की कारों को अब 18 फीसदी जीएसटी में रखा जाएगा। जबकि पहले 28 फीसदी जीएसटी लगती थी। वहीं, पेट्रोल कार 1200cc और डीजल कार 1500cc तक की है, तो 18 फीसदी जीएसटी देना होगा। उधर, इससे अधिक सीसी वाली कारों पर 40 फीसदी जीएसटी चुकाना होगा।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories