New GST Rules: केंद्र सरकार ने बीते दिनों नए जीएसटी नियमों को लेकर ऐलान किया था। सरकार ने 22 सितंबर 2025 से नई जीएसटी दरों को लागू करने का फैसला लिया था। इसके बाद से कई वाहन कंपनियों ने अपनी कारों के प्राइस को घटाने की घोषणा कर दी है। इसमें टाटा मोटर्स, महिंद्रा, हुंडई, किआ मोटर्स और हीरो मोटोकॉर्प आदि शामिल हैं। अब इसमें Maruti Suzuki का भी नाम भी शुमार हो गया है। मारुति सुजुकी ने अपनी धांसू एसयूवी की कीमतों में कमी का ऐलान किया है।
New GST Rules के बाद मारुति सुजुकी ने ग्राहकों को दी बड़ी राहत
‘Rushlane’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कार मेकर Maruti Suzuki ने सरकार द्वारा नए जीएसटी नियम लाने के बाद अपनी एसयूवी लाइनअप कीमतों में कमी की घोषणा की है। मारुति सुजुकी का यह फैसला 22 सितंबर 2025 से मान्य होगा। इसमें फ्रोंक्स, ब्रेज़ा, जिम्नी, ग्रैंड विटारा और इनविक्टो जैसे लोकप्रिय गाड़ियां सम्मिलित हैं। इन कारों के वेरिएंट के आधार पर 30000 रुपये से लेकर 1.1 लाख रुपये तक की बचत ग्राहकों को हो सकती है।
नए जीएसटी नियम के बाद मारुति सुजुकी की इन धाकड़ एसयूवी के प्राइस हुए कम
रिपोर्ट के अनुसार, Maruti Suzuki फ्रोंक्स की एक्सशोरूम कीमत में 1.11 लाख रुपये तक की कटौती की गई है। मारुति सुजुकी ब्रेजा की एक्सशोरूम कीमत में 48000 रुपये तक की छूट मिलेगी। मारुति सुजुकी जिम्नी की एक्सशोरूम कीमत में 44000 रुपये से 52000 रुपये तक की कमी होगी। ग्रैंड विटारा की एक्सशोरूम कीमत में 68000 रुपये तक की छूट मिलेगी।वहीं, मारुति सुजुकी इनविक्टो की एक्सशोरूम कीमत में 54000 रुपये से 61000 रुपये तक की छूट मिल सकती है।
मालूम हो कि अक्सर कार निर्माता हर महीने अपनी कारों के स्टॉक समाप्त करने के लिए और सेल बढ़ाने के लिए डिस्काउंट देते हैं। ऐसे में ग्राहकों को New GST Rules की वजह से अब कारों पर भारी सेविंग का मौका मिल गया है। इससे एसयूवी की सेल में इजाफा होने की उम्मीद जताई जा रही है।