Tata Safari and Harrier Stealth Edition : एसयूवी सेगमेंट में दबदबा बनाने वाली Tata Safari और Tata Harrier का अलग ही जलवा है। सेफ्टी की बात हो या फिर लुक की, सबकुछ इसमें यूनिक और अट्रेक्टिव मिलता है। ग्राहक देश की जानी-मानी कंपनी टाटा की इन गाड़ियों को खूब खरीदते हैं। इसीलिए TATA ने अपने ग्राहकों को Tata Safari के 27 साल पूरे होने पर टाटा सफारी और हैरियर के स्टील्थ एडिशन की सौगात दी है। दोनों ही गाड़ियां मार्केट में पहले से ही मौजूद हैं। अब इनमें कुछ कॉस्मेटिक बदलावों के साथ पेश किया गया है। खास बात ये है कि, ये दोनों ही गाड़ियां कुछ लिमिटेड लोगों के लिए उतारी गई हैं।
Tata Safari and Harrier Stealth Edition की कीमत और वेरियंट
Tata Safari Stealth Edition की एक्स शोरुम कीमत 25.74 लाख रुपए है। वहीं, Harrier Stealth Edition की एक्स शोरुम कीमत 25.09 लाख रुपए रखी गई है।
Watch Post
Tata Safari Stealth को 4 वेरियंट में पेश किया गया है। जिनकी कीमत 25.75 लाख रुपए से लेकर 27 लाख रुपए रखी गई है। वहीं, हैरियर के स्टील्थ एडिशन वेरियंट की कीमत 25.10 लाख से लेकर 26.50 लाख के आस-पास रखी गई है। ये सिर्फ दो वेरियंट में उपलब्ध हैं। आपको बता दें, कंपनी इसके केवल 2700 लिमिटेड एडिशन बना रही है। अगर आप इन मैट ब्लैक कलर के साथ आने वाली SUV को खरीदना चाहते हैं तो साल के अंत तक इंतजार करना होगा।
हैरियर और सफारी के स्टील्थ एडिशन में सेफ्टी के साथ क्या मिल रहा नया?
इन दोनों गाड़ियों में ना तो इंजन बदला गया हैं और ना ही किसी भी तरह के मकैनिकल बदलाव हुआ हैं। इन दोनों गाड़ियों में जोड़ी गई खूबियों की बात करें तो इसमें Matte Black Colour एड किया गया है। जो कि, इसे लग्जरी लुक देता और पहले से ज्यादा अट्रेक्टिव बनाता है। वहीं, इनमें 19 इंच के ब्लैक Alloy Wheels जोड़े गए हैं। इसके इंटीरियर में भी खास ब्लैक कलर की वेंटिलेटेड सीट दी गई है। वहीं, सेफ्टी के लिए इनमें Level 2 ADAS को जोड़ा गया है जो कि, पहले से ज्यादा सुरक्षित हो गयी है। इतना ही नहीं 7 एयर बैग भी जोड़े गए हैं। इसमें 12.3-inch infotainment Touchscreen मिल रही है। Panoramic Sunroof भी दिया गया है। Dual Zone Climate Control की सुविधा मिल रही है। ये दोनों गाड़ियों ग्राहकों को खूब पसंद आ सकती हैं।