Ola Electric: इलेक्ट्रिक स्कूटर्स मार्केट में कई सालों तक टॉप पर रहने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक एक बार फिर विवादों में आ गई है। नहीं, नहीं, इस बार अपनी खराब गुणवत्ता वाली Electric Scooter की बैटरी या सर्विस की वजह से नहीं, बल्कि Bhavish Aggarwal की वजह से। जी हां, अगर आप नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि भाविश अग्रवाल ने बीते साल क्रिसमस के अवसर पर देशभर में 4000 नए ओला स्टोर्स खोलने की जानकारी दी थी। ऐसे में अब उन्हें नियमों को न मानने की वजह से नियामक की ओर से कड़ी चेतावनी जारी की गई है।
Ola Electric एक बार फिर विवादों में घिरी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक ने अपने नए स्टोर्स की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए सारी दुनिया को बताई थी। मगर ऐसा करने से पहले नियामक को कुछ भी नहीं बताया गया। इतनी बड़ी जानकारी सामने लाने से पहले देश के स्टॉक एक्सचेंज को इस बारे में अवगत नहीं कराया गया। यही वजह है कि सेबी यानी सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया ने Bhavish Aggarwal को तीखी फटकार लगाई है।
ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने कंपनी के विस्तार की जानकारी को नियामक के साथ साझा नहीं किया। ऐसे में Electric Scooters बनाने वाली कंपनी एक बार फिर विवादों में घिर गई है। इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी ने एक दिन में देशभर में 3200 नए ओला स्टोर्स खोलें थे।
Ola Electric के Bhavish Aggarwal को लगी कड़ी फटकार
Electric Scooter कंपनी के फाउंडर Bhavish Aggarwal को सेबी ने बुरी तरह से फटकार लगाई है। नियामक ने सीधे तौर पर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के निर्माता भाविश अग्रवाल को सवालों के घेरे में ले लिया है। नियामक ने ओला इलेक्ट्रिक को चेतावनी जारी करते हुए कहा, ‘यह सेबी विनियम 2015 के अनुसार, 2 दिसंबर 2024 को स्टॉक एक्सचेंजों पर आपके खुलासे के संदर्भ में है। इसमें 20 दिसंबर 2024 तक आपकी कंपनी के अधीन आने वाले स्टोर्स के नेटवर्क को चार गुना बढ़ाने की योजना के बारे में जानकारी फैलाई गई थी। यह देखा गया है कि आपके द्वारा 2 दिसंबर, 2024 को दोपहर 1:36 बजे (बीएसई) और 1:41 बजे (एनएसई) स्टॉक एक्सचेंजों पर जानकारी प्रसारित की गई थी। इसकी घोषणा आपके प्रमोटर और सीएमडी भाविश अग्रवाल द्वारा 2 दिसंबर, 2024 को सुबह 9:58 बजे एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पहले ही कर दी गई थी।’
ओला इलेक्ट्रिक ने किया था बड़ा ऐलान
इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बनाने वाली कंपनी के फाउंडर Bhavish Aggarwal ने 25 दिसंबर 2024 के मौके पर देशभर में 4000 नए ओला स्टोर्स खोलने की घोषणा की थी। इन सर्विस सेंटर्स के जरिए लोगों को Electric Scooters की बेहतर सर्विस मिलने की संभावना जताई गई थी। भाविश अग्रवाल ने साथ ही यह भी बताया था कि हर कस्बे और हर शहर में Ola Electric का स्टोर्स उपलब्ध होगा। मगर कंपनी ने उस दौरान नहीं सोचा था कि इस ऐलान से आगे चलकर नियामक द्वारा कड़ी चेतावनी का सामना करना पड़ सकता है।