सोमवार, अक्टूबर 6, 2025
होमऑटोOla Electric: रोडस्टर एक्स प्लस इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज पर देगी 501KM...

Ola Electric: रोडस्टर एक्स प्लस इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज पर देगी 501KM की रेंज, ग्राहकों को पहली बार मिलेगा स्वदेशी लिथियम-आयन सेल का फायदा; जानें खासियत

Date:

Related stories

Ola Electric: इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की बिक्री के मामले में भले ही ओला इलेक्ट्रिक पीछे रह गया हो। मगर लोगों को नई-नई सुविधाएं प्रदान करने के मामले में ओला कंपनी लगातार नए-नए प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी ओला ने अपने टू व्हीलर्स में स्वदेशी लिथियम-आयन सेल का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। कंपनी के मुताबिक, रोडस्टर एक्स प्लस इलेक्ट्रिक बाइक सबसे लंबी दूरी तय करती है। इसमें ओला 4680 भारत सेल लगा हुआ है।

स्वदेशी लिथियम-आयन सेल से Ola Electric की बाइक में बढ़ सकती है परफॉर्मेंस

काफी लोग 4680 भारत सेल की खासियत जानना चाहते हैं। ऐसे में आपको बता दें कि कंपनी ने रोडस्टर एक्स प्लस इलेक्ट्रिक बाइक में स्वदेशी लिथियम-आयन सेल लगाया गया है। इस वजह से इस इलेक्ट्रिक बाइक की परफॉर्मेंस पर काफी बढ़िया प्रभाव देखने को मिलता है। साथ ही बाइक की कोर क्षमता में भी इजाफा होने की संभावना है। इसमें इंडिया इनसाइड भी शामिल है। इस इलेक्ट्रिक बाइक की एक्सशोरूम कीमत 99999 रुपये है।

501KM की रेंज के साथ मिलती है डिस्क ब्रेक की सुविधा

कंपनी ने रोडस्टर एक्स प्लस इलेक्ट्रिक बाइक में 9.1/4.5kWh के तौर पर 2 बैटरी विकल्प दिए हैं। यह सिंगल चार्ज पर 501KM की आईडीसी यानी इंडियन कंडीशन रेंज प्रदान करती है। इस इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 125KMPH है। कंपनी ने दावा किया है कि यह 2.7 सेकेंड में 0 से 40KMPH की रफ्तार हासिल कर लेती है। इसकी पीक पावर 11kW है और इसमें ब्रेक बाए वायर सिस्टम दिया गया है। बाइक के फ्रंट में डिस्क ब्रेक की सुविधा देखने को मिलती है।

स्पेक्सओला इलेक्ट्रिक रोडस्टर एक्स प्लस इलेक्ट्रिक बाइक
बैटरी9.1/4.5kWh
रेंज501KM
पीक पावर11kW
टॉप स्पीड125KMPH
एक्सलेरेशन पावर2.7 सेकेंड में 0 से 40KMPH की रफ्तार

स्मार्ट इलेक्ट्रिक बाइक के एडवांस फीचर्स

इसके अलावा अगर रोडस्टर एक्स प्लस इलेक्ट्रिक बाइक की खूबियों की बात करें, तो इसमें 4.3 इंच की एलसीडी डैश के साथ स्मार्ट कनेक्टिविटी का विकल्प मिलता है। इसमें इको,नॉर्मल और सपोर्ट्स मोड को शामिल किया गया है। साथ ही इसमें रिजेनरेटिव ब्रेकिंग, क्रूज कंट्रोल, रिवर्स मोड, टीपीएमएस, जियो एंड टाइम फेंसिंग, एंटी थेफ्ट, ओटीए अपडेट्स की सुविधा मिलती है। कंपनी ने इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील्स के साथ सिंगल चैनल एबीएस को जोड़ा है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories