Home ऑटो Ola Roadster X Electric Bike क्रूज कंट्रोल, रिवर्स मोड जैसे हाईटेक फीचर्स...

Ola Roadster X Electric Bike क्रूज कंट्रोल, रिवर्स मोड जैसे हाईटेक फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, सेफ्टी के लिए एडवांस खूबियों की भरमार

Ola Roadster X Electric Bike: ओला ने अपनी पहली धांसू इलेक्ट्रिक बाइक को क्रूज कंट्रोल, रिवर्स मोड जैसे हाईटेक फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया है। इसमें सेफ्टी के लिए एडवांस खूबियों की भरमार है।

0
Photo Credit: Google

Ola Roadster X Electric Bike: आखिरकार लंबे इंतजार के बाद ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च कर दी है। ओला रोडस्टर एक्स इलेक्ट्रिक बाइक का डिजाइन, परफॉर्मेस, टेक्नोलॉजी, सेफ्टी फीचर्स सबकुछ खास दिया गया है। देसी कंपनी Ola Electric ने इस बाइक की बुकिंग पहले ही स्टार्ट कर दी थी। वहीं, कंपनी ने बताया है कि इलेक्ट्रिक बाइक की डिलीवरी मार्च 2025 से शुरू होगी। ओला ने इसमें क्रूज कंट्रोल, रिवर्स मोड जैसे हाईटेक फीचर्स जोड़े हैं।

Ola Roadster X Electric Bike में हैं एडवांस सेफ्टी फीचर्स

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नई नवेली ओला रोडस्टर एक्स इलेक्ट्रिक बाइक की शुरुआती एक्सशोरुम कीमत 74999 रुपये है। Ola Electric ने इस बाइक में ऑल एलईडी लैंप दिए हैं। फ्यूचरस्टिक डिजाइन के साथ इसमें 4.3 इंच की कलर एलसीडी मिलती है। इसमें कई स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर जोड़े गए हैं।

ओला इलेक्ट्रिक ने बाइक के फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक दिया है। कंपनी के मुताबिक, बाइक की राइडिंग से जुड़े सारे स्टेट्स एक ही जगह पर मिल जाएंगे। बाइक में क्रूज कंट्रोल, रिवर्स मोड, स्किड कंट्रोल, ए़डवांस रीजन, ओटीए अपडेट की सुविधा दी गई है। वहीं, इलेक्ट्रिक बाइक की सेफ्टी के लिए जियो एंड टाइम फेंसिंग, थेफ्ट डिटेक्शन, फाइंड यूर व्हीकल जैसी हाईटेक खूबियां मिलती है।

Photo Credit: Ola Electric
स्पेक्सओला रोडस्टर एक्स इलेक्ट्रिक बाइक
बैटरी4.5kWh
रेंज252KM
पावर14.75bhp
रफ्तार2.8 सेकेंड में 0-40KM
टॉप स्पीड118KM

ओला रोडस्टर एक्स इलेक्ट्रिक बाइक में है 3 बैटरी पैक

फेमस दो पहिया इलेक्ट्रिक कंपनी ओला इलेक्ट्रिक के मुताबिक, Ola Roadster X Electric Bike में 3 बैटरी पैक 2.5kWh, 3.5kWh, 4.5kWh दिए गए हैं। इसकी अधिकतम सर्टिफाइड रेंज 252KM प्रति घंटा है। साथ ही इसकी टॉप स्पीड 118KM प्रति घंटा है। यह 7kw की पीक पावर देती है और सिंगल एबीएस के साथ काम करती है। बैटरी को IP67 की रेटिंग मिली हुई है। Ola Electric का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक बाइक महीने भर में सिर्फ 500 रुपये का खर्च करेगी। वहीं, पेट्रोल बाइक महीने का 4000 रुपये का खर्चा लेती है।

Exit mobile version