---Advertisement---

Renault Triber Facelift 2025: क्या मारुति अर्टिगा 7 सीटर से भी सस्ती और किफायती है रेनॉल्ट ट्राइबर? जानें पूरी डिटेल्स

Renault Triber Facelift 2025: रेनॉल्ट ट्राइबर फेसलिफ्ट अपनी किफायती कीमत और पावरफुल फीचर्स के कारण काफी पसंद की जाती है। अगर आप 7 सीटर कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो, एक बार इस गाड़ी के फीचर्स और कीमत पर नजर डाल लीजिए।

Avatar of Aarohi

By: Aarohi

On: शनिवार, अक्टूबर 25, 2025 6:36 अपराह्न

Renault Triber Facelift 2025
Follow Us
---Advertisement---

Renault Triber Facelift 2025: भारत में वैसे तो कई किफायती कीमत पर आने वाली 7 सीटर कारें हैं लेकिन असली मुकाबला मारुति अर्टिगा और रेनॉल्ट ट्राइबर फेसलिफ्ट के बीच देखने को मिलता है। रेनॉल्ट ने मारुति से भी सस्ती MPV मार्केट में उतारी हुई है। अगर आपका भी बड़ा परिवार है और किसी बड़ी कार को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो रेनॉल्ट ट्राइबर फेसलिफ्ट 7 सीटर कार की कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकुछ जान लें। इस गाड़ी का सीधा मुकाबला देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली मारुति सुजुकी अर्टिगा से हैं।

Renault Triber Facelift 2025 और मारुति सुजुकी अर्टिगा 7 सीटर कार की कीमत और मुकाबला

रेनॉल्ट ट्राइबर फेसलिफ्ट की एक्स शोरुम कीमत 5.76 लाख से लेकर 8.60 लाख तक है।वहीं, इसकी ऑन रोड कीमत 6.32 लाख से लेकर 9.58 लाख तक के आस-पास पड़ेगी। शहर और वेरियंट के हिसाब से इस 7 सीटर कार की कीमत में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। ये 7 वेरियंट में आती है। वहीं, मारुति अर्टिगा भी एक सात सीटों के साथ आने वाली बेहद पसंदीदा कार है। इसकी ऑन रोड कीमत 8.80 लाख से लेकर 14.93 लाख तक है। विभिन्न शहरों और राज्यों में ये कीमत बदली हुई हो सकती है। इन दोनों बड़ी गाड़ियों की कीमत में फर्क है। अर्टिगा के मुकाबले ट्राइबर फेसलिफ्ट थोड़ी सस्ती है।

रेनॉल्ट ट्राइबर के की-फीचर्स

रेनॉल्ट ट्राइबर फेसलिफ्ट भारत की सबसे किफ़ायती 7-सीटर क्रॉसओवर MPV कार है। ट्राइबर डुअल-टोन ब्लैक और बेज केबिन से ग्राहकों का ध्यान खींचती है। ये पेट्रोल और सीएनजी दोनों ही फ्यूल वेरियंट में मौजूद है।रेनॉल्ट ट्राइबर को और भी ज्यादा स्पेशल इसके स्मार्ट फीचर्स बनाते हैं। इसमें 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, क्रूज़ कंट्रोल,हिल स्टार्ट असिस्ट , वायरलेस एंड्रॉइड औरऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, ऑटोमैटिक हेडलैंप, रेन-सेंसिंग वाइपर , 6 एयरबैग , पुल-बटन स्टार्ट/स्टॉप और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स बनाते हैं। सेफ्टी के लिए इसमें एबीएस और ईबीडी जैसे फीचर्स मिलते हैं।

रेनॉल्ट ट्राइबर फेसलिफ्ट 2025 का इंजन और माइलेज

रेनॉल्ट ट्राइबर फेसलिफ्ट में 999 cc का इंजन मिलता है। ये 7 सीटर कार 17 kmpl तक का माइलेज दे सकती है। वहीं, इसका सीएनजी वेरियंट 18 से 20 किमी/लीटर का माइलेज दे सकता है। पेट्रोल के मुकाबले सीएनजी वेरियंट ज्यादा माइलेज देता है। इसका इंजन 71.01bhp@6250rpm की पावर और 96Nm@3500rpm की टॉर्क को जनरेट करता है।

Renault Triber 7 सीटर कार के स्पेसिफिकेशन

फीचर Renault Triber Facelift 2025
इंजन999 cc का इंजन मिलता है।
माइलेज17 kmpl का माइलेज देती है।
पावर 71.01bhp@6250rpm की पावर जनरेट करता है।
टॉर्क 96Nm@3500rpm का टॉर्क जनरेट करता है।
बूट स्पेस84 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है।
फ्यूल टैंक40 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।
ग्राउंड क्लीयरेंस182 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है।
ब्रेकडिस्क ब्रेक और ड्रम ब्रेक मिलते हैं।

रेनॉल्ट ट्राइबर फेसलिफ्ट अपनी इन्हीं खूबियों की वजह से पसंद की जाती है।

Avatar of Aarohi

Aarohi

आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

Maruti Suzuki Fronx

जनवरी 28, 2026

Semiconductor in India

जनवरी 28, 2026

Tata Punch Facelift

जनवरी 27, 2026

Budget 2026

जनवरी 27, 2026

Tata Xpres

जनवरी 27, 2026

Renault Duster

जनवरी 27, 2026