Renault Triber Facelift: कार मार्केट में पिछले काफी दिनों से फेसलिफ्ट का दौर चल रहा है। जी हां, कई प्रमुख वाहन कंपनियां अपनी फेमस कारों के फेसलिफ्ट मॉडल उतार रही है। इसमें अब रेनॉल्ट कार मेकर का नाम भी शामिल हो गया है। रेनॉल्ट इंडिया ने अपनी लोकप्रिय कार रेनॉल्ट ट्राइबर का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है। बता दें कि रेनॉल्ट ट्राइबर फेसलिफ्ट एमपीवी को काफी किफाएती दाम पर लाया गया है। यही वजह है कि इंटरनेट पर रेनॉल्ट ट्राइबर फेसलिफ्ट के लॉन्च होते ही यह कार ट्रेंड कर रही है।
Renault Triber Facelift Price
कार कंपनी रेनॉल्ट के मुताबिक, रेनॉल्ट ट्राइबर फेसलिफ्ट की कीमत 629995 रुपये एक्सशोरूम रखी गई है। रेनॉल्ट ट्राइबर फेसलिफ्ट को 4 वेरिएंट Authentic, Evolution, Techno और Emotion में लाया गया है। इसका बेस वेरिएंट Authentic का दाम 629995 रुपये और इसके टॉप वेरिएंट Emotion का एक्सशोरूम प्राइस 916995 रुपये रखा गया है।

रेनॉल्ट ट्राइबर फेसलिफ्ट का दमदार और आकर्षक डिजाइन
फेमस कार कंपनी रेनॉल्ट ने अपनी नई एमपीवी कार Renault Triber Facelift को कई नए कलर्स के साथ मार्केट में उतार है। इसमें Amber Terracota, Shadow Grey और Zanskar Blue रंग के विकल्प शामिल किए गए हैं। वहीं, इसके डिजाइन में काफी सुधार किया गया है। इससे कार का ओवरऑल लुक काफी प्रीमियम हो गया है। कार में स्पोर्टी डिजाइन, LED हेडलैंप, LED टेललैंप, LED DRLs, नई ग्लॉस ब्लैक ग्रिल और डॉयमंड शेप में कंपनी का लोगो दिया गया है।

रेनॉल्ट ट्राइबर फेसलिफ्ट के हाईटेक फीचर्स
वहीं, Renault Triber Facelift कार का केबिन पहले से काफी बेहतर किया गया है। नए डैशबोर्ड, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, एबियंट लाइटिंग, ट्रैफिक साइन पहचानने वाला कैमरा, ऑटोमैटिक क्लाईमेट कंट्रोल, 8 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, वायरलेस एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो, दमदार साउंड सिस्टम समेत सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स शामिल किए गए हैं।
स्पेक्स | रेनॉल्ट ट्राइबर फेसलिफ्ट |
इंजन | 1 लीटर NA पेट्रोल |
पावर | 71bhp |
टॉर्क | 96Nm |
गियरबॉक्स | मैन्युअल-AMT |
रेनॉल्ट ट्राइबर फेसलिफ्ट में मिलता है 1 लीटर का पेट्रोल इंजन
अगर Renault Triber Facelift के पावरट्रेन की बात करें, तो इसमें 1 लीटर के नैचुरल एस्पिरेटिड पेट्रोल इंजन को बरकरार रखा गया है। यह 71bhp की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल और 5 स्पीड AMT गियरबॉक्स दिया गया है। इसके साथ सरकार से मान्यता प्राप्त CNG रेट्रोफिटमेंट किट दी गई है। रेनॉल्ट ट्राइबर फेसलिफ्ट कार को इंडिया की मोस्ट अफोर्डेबल MPV बताया जा रहा है।