शनिवार, दिसम्बर 20, 2025
होमऑटोRoyal Enfield Bullet 250CC: यूथ को लुभाएगा बाइक का रेट्रो स्टाइल अंदाज,...

Royal Enfield Bullet 250CC: यूथ को लुभाएगा बाइक का रेट्रो स्टाइल अंदाज, आलीशान फीचर्स जानकर रह जाएंगे दंग; जानें कितना पावरफुल होगा इंजन?

Date:

Related stories

Royal Enfield Bullet 250CC: पावरफुल बाइक का जब भी नाम लिया जाएगा, तब रॉयल एनफील्ड की शक्तिशाली मोटरसाइकिलों को जरूर शामिल किया जाएगा। नए साल में अब लगभग 10 दिनों का वक्त बचा है। इसी बीच कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि रॉयल एनफील्ड इन दिनों कई अपकमिंग बाइक्स पर काम कर रही है। इसमें एक नाम रॉयल एनफील्ड बुलेट 250सीसी का भी लिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बुलेट 250सीसी बाइक में दमदार पावर भी देखने को मिल सकती है।

Royal Enfield Bullet 250CC कब तक देगी दस्तक

इंटरनेट पर कई खबरों में इस बात पर जोर दिया गया है कि आगामी रॉयल एनफील्ड बुलेट 250सीसी मोटरसाइकिल को जनवरी से मार्च 2026 तक लाने की संभावना है। हालांकि, कुछ अन्य रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि दो पहिया वाहन कंपनी रॉयल एनफील्ड अपनी 250सीसी बाइक को जून 2026 तक लॉन्च कर सकती है।

रॉयल एनफील्ड बुलेट 250सीसी की अनुमानित कीमत

वहीं, रॉयल एनफील्ड बुलेट 250सीसी मोटरसाइकिल की संभावित कीमत 1.30 लाख रुपये के करीब हो सकती है। फिलहाल यह जानकारी सिर्फ अटकलों पर आधारित है।

पहली नजर में मन मोह लेगा आकर्षक डिजाइन और आलीशान फीचर्स

उधर, ताजा रिपोर्ट्स पर गौर करें, तो आगामी रॉयल एनफील्ड बुलेट 250सीसी बाइक को सिंगल स्टैंडर्ड वेरिएंट के साथ लाने की चर्चा है। बाइक कंपनी अपनी अपकमिंग एंट्री लेवल मोटरसाइकिल को रेट्रो डिजाइन में उतार सकती है। बाइक में टियर ड्रॉप शेप का फ्यूल टैंक और काफी साधारण लुक के साथ रियर सेक्शन आ सकता है। साथ ही राउंड हैडलाइट और टेललाइट के साथ एलईडी इंडीकेटर दिया जा सकता है।बाइक का रेट्रो लुक युवाओं को लुभा सकता है।

वहीं, बाइक में कई मॉडर्न फीचर्स आने की संभावना है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ हाइब्रिड टेक्नोलॉजी को शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए ड्यूल चैनल एबीएस मिल सकता है। मोटरसाइकिल के दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक शामिल किया जा सकता है। साथ ही फ्रंट व्हील पर टेलीस्कोपिक और रियर व्हील पर मोनोशॉक ट्विन शॉक सस्पेंशन देखने को मिल सकता है।

स्पेक्सरॉयल एनफील्ड बुलेट 250सीसी की लीक डिटेल्स
इंजन250cc
पावर20bhp
टॉर्क17Nm
गियरबॉक्स5 स्पीड
माइलेज45 से 55KM

कितनी दमदार होगी बाइक की परफॉर्मेंस?

सोशल मीडिया पर कई पोस्ट में दावा किया गया है कि आगामी रॉयल एनफील्ड बुलेट 250सीसी बाइक में 250सीसी का दमदार इंजन जोड़ने की उम्मीद है। इसका इंजन 20bhp की ताकत और 17Nm का टॉर्क पैदा कर सकता है। कई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि यह बाइक 45 से 55KM की माइलेज प्रदान कर सकती है। बताया जा रहा है कि रॉयल एनफील्ड की इस आगामी मोटरसाइकिल का मुकाबला टीवीएस रोनिन, यामाहा FZ-X, कावासाकी W175, कीवे SR 125 जैसी बाइक्स के साथ होने की संभावना है। हालांकि, अभी तक बाइक मेकर ने इस बारे में कुछ भी फाइनल नहीं किया है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories