Royal Enfield Himalayan 750: एडवेंचर मोटरसाइकिल सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड हिमालयन 750 इस वक्त चर्चा का केंद्र बनी हुई है। अगर आपको भी सुपर या एडवेंचर बाइक पसंद हैं तो आपको इस खबर को जानना चाहिए। बीते दिन Royal Enfield Himalayan 750 Spy Shots काफी छाए हुए थे। ऐसे में अब लीक्स में खुलासा हुआ है कि रॉयल एनफील्ड इस बाइक में नया ताकतवर इंजन दे सकती है। इंटरनेल पर रॉयल एनफील्ड हिमालयन 750 की जासूसी तस्वीरें लोगों को दीवाना बना रही हैं।
Royal Enfield Himalayan 750 में आ सकता है पावरफुल इंजन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रॉयल एनफील्ड हिमालयन 750 बाइक में पावरफुल इंजन मिल सकता है। Royal Enfield Himalayan 750 Spy Shots के आधार पर बताया जा रहा है कि कंपनी इसमें 750cc का ट्विन सिलेंडर पावरट्रेन मिल सकता है। यह 52bhp की ताकत और 56nm का टॉर्क दे सकती है।
एडवेंचर स्टाइल के साथ दस्तक दे सकती है रॉयल एनफील्ड हिमालयन 750
ताजा रिपोर्ट्स में रॉयल एनफील्ड हिमालयन 750 की जासूसी तस्वीरों के आधार पर दावा किया जा रहा है कि इस अपकमिंग बाइक को एडवेंचर स्टाइल में ला सकती है। यह भी बताया जा रहा है कि रॉयल एनफील्ड हिमालयन 750 बाइक को आकर्षक बनाने के लिए फ्यूल टैंक में बेहतर ग्राफिक मिल सकता है।
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 750 में मिल सकती है यह खूबी
रिपोर्ट्स के अनुसार, रॉयल एनफील्ड हिमालयन 750 बाइक में कई खास खूबियां मिल सकती हैं। कंपनी इसमें स्पोक व्हील सेटअप दे सकती है। रॉयल एनफील्ड हिमालयन 750 की जासूसी तस्वीरों के आधार पर दावा किया जा रहा है कि फ्रंट व्हील में 19 इंच के अलॉय व्हील्स और रियर में 17 इंच के अलॉय व्हील्स मिल सकते हैं। Royal Enfield Himalayan 750 Spy Shots के मुताबिक, कंपनी इसमें कई अन्य तकनीक भी जोड़ सकती है।
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 750 इस तकनीक से बना सकती है दीवाना
लीक जानकारी के मुताबिक, रॉयल एनफील्ड हिमालयन 750 मोटरसाइकिल में ट्विन डिस्क ब्रेक दिया जा सकता है। खबरों में बताया जा रहा है कि यह तकनीक को फ्रंट व्हील में आ सकती है। हालांकि, Royal Enfield के बेस्ड पर कई रिपोर्ट्स में इस तकनीक को दोनों व्हील में दिए जाने की बात कही जा रही है।
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 750 की ये खासियतें हो सकती हैं अलग
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 750 की जासूसी तस्वीरों के अनुसार, रॉयल एनफील्ड इस अपकमिंग बाइक में एलईडी लाइटिंग, बड़ी टीएफटी स्क्रीन, स्टाइलिश विंड स्क्रीन, आगे के पहिए में एडजेस्टेबल अपसाइड डाउन फोर्क्स अप फ्रंट और रियर पहिए एडजेस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन आने की संभावना है।
Royal Enfield Himalayan 750cc Price in India
लीक हुई Royal Enfield Himalayan 750 Spy Shots की जानकारी के अनुसार, रॉयल एनफील्ड हिमालयन 750सीसी बाइक की भारतीय कीमत 3 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। मगर अभी तक इस संबंध में कुछ भी औपचारिक तौर पर नहीं कहा गया है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।