सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमऑटोRoyal Enfield Himalayan 750: क्या एडवेंचर बाइक के शौकीनों को लुभा पाएगी...

Royal Enfield Himalayan 750: क्या एडवेंचर बाइक के शौकीनों को लुभा पाएगी यह पावरफुल मोटरसाइकिल? कार वाला हाईटेक फीचर आते ही उड़ाएगा गर्दा

Date:

Related stories

Royal Enfield Himalayan 750: एडवेंचर मोटरसाइकिल सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड बाइक राइडर्स को लुभाने की तैयारी कर रही है। इस क्रम में अपकमिंग रॉयल एनफील्ड हिमालयन 750 बाइक जानदार एंट्री मार सकती है। इंटरनेट पर कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बाइक को लेकर तरह-तरह की खबरें चल रही हैं। ऐसे में अगर आप एडवेंचर स्टाइल मोटरसाइकिल लेना चाहते हैं, तो रॉयल एनफील्ड हिमालयन 750 आपके होश उड़ा सकती है।

Royal Enfield Himalayan 750 Release Date

कई हालिया मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि रॉयल एनफील्ड अपनी 3 से 4 मोटरसाइकिलों को एकसाथ मार्केट में लॉन्च करेगा। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि रॉयल एनफील्ड हिमालयन 750 की रिलीज डेट दिसंबर 2025 रहने की आशंका है।

Royal Enfield Himalayan 750 Price

लेटेस्ट लीक्स के मुताबिक, रॉयल एनफील्ड हिमालयन 750 की कीमत 4 लाख रुपये एक्सशोरूम रहने की संभावना है। हालांकि, यह जानकारी सिर्फ अफवाहों पर आधारित है।

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 750 का लुभावना डिजाइन

जानकारी के अनुसार, आगामी Royal Enfield Himalayan 750 बाइक को 750cc प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इस बाइक का स्टाइल एडवेंचर बाइक के शौकीनों को रास आ सकता है। यही वजह है कि इस बाइक की बीते कई दिनों से काफी चर्चा चल रही है। बाइक में नए फ्रेम के साथ नया सबफ्रेम देखने को मिल सकता है। फ्रंट व्हील में USD फोर्क और रियर व्हील में मोनोशॉक सस्पेंशन आने की संभावना है। इस दमदार बाइक में 19 इंच के अलॉय व्हील्स आने की चर्चा है।

स्पेक्सरॉयल एनफील्ड हिमालयन 750 की लीक खूबियां
इंजन750cc
पावर50bhp
टॉर्क60Nm
गियरबॉक्स5 स्पीड

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 750 में मिल सकता है कार वाला दमदार फीचर

ताजा खबरों की मानें, तो अपकमिंग Royal Enfield Himalayan 750 बाइक में कई हाईटेक फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इसमें TFT डिस्प्ले के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, बढ़िया नेविगेशन और कार वाला एडवांस फीचर आने की आशंका है। लीक्स के मुताबिक, रॉयल एनफील्ड हिमालयन 750 बाइक में क्रूज कंट्रोल फीचर आ सकता है। वहीं, बाइक के पावरट्रेन की बात करें, तो इसमें 750cc का सिंगल इंजन शामिल किया जा सकता है। यह 50bhp की ताकत और 60Nm का टॉर्क पैदा कर सकता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स आने की उम्मीद है। मगर अभी तक रॉयल एनफील्ड ने इस बाइक को लेकर कोई भी ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories