Home ऑटो Tata Curvv: वेंटिलेटिड फ्रंट सीट्स, 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, टर्बो पेट्रोल...

Tata Curvv: वेंटिलेटिड फ्रंट सीट्स, 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, टर्बो पेट्रोल इंजन देता है धाकड़ माइलेज! कीमत 10 लाख रुपये से कम

Tata Curvv: वेंटिलेटिड फ्रंट सीट्स, 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, अलॉय व्हील्स, टर्बो पेट्रोल इंजन धाकड़ माइलेज दे सकता है। इसकी कीमत 10 लाख रुपये से कम है।

0
Tata Curvv
Photo Credit: Google, Tata Curvv

Tata Curvv: कूपे स्टाइल के साथ आने वाली टाटा कर्व ने आते ही बहुत लोगों को लुभाया था। टाटा की इस एसयूवी में यूनिक डिजाइन के साथ कई धांसू खूबियों को शामिल किया गया है। टाटा की इस कार के फ्रंट में एलईडी हैडलैंप, एलईडी डीआरएलएस, एलईडी फॉग लैंप के साथ एलईडी टैललैंप देखने को मिलते हैं। इसके साथ ही गाड़ी में शार्क फिन एंटीना, ड्यूल टोन रूफ, फ्लश डोर हैडल्स, वेलकम लाइट्स, 18 इंच के स्टाइलिश अलॉय व्हील्स किसी को भी दीवाना बना सकते हैं। Tata Curvv Price 10 लाख रुपये एक्सशोरूम से कम रखी गई है। टाटा कर्व की कीमत काफी लोगों को आकर्षित कर सकती है।

Tata Curvv में वेंटिलेटिड फ्रंट सीट्स समेत मिलती हैं ये खूबियां

कार मेकर ने टाटा कर्व में आलीशान इंटीरियर थीम रखी है। कार में मल्टीपल केबिन शेड्स के साथ मारकोन थीम और ब्लैक फिनिश देखने को मिलती है। दमदार डैशबोर्ड के साथ वॉयस असिस्टेंस से लैस पैनॉरमिक सनरुफ कार की खूबसूरती को बढ़ाने का काम करता है। गाड़ी में फॉर स्पोक डिजिटल स्टीयरिंग व्हील किसी को भी मदहोश कर सकता है।

वेंटिलेटिड फ्रंट सीट्स, इलेक्ट्रिक ड्राइवर सीट्स, रेन सेसिंग वाइपर्स, 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, जेबीएल साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट, एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कार प्ले और एयर प्यूरीफायर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और कई सारे वॉयस असिस्टेंस जैसे- एलेक्सा, सिरी, गूगल की सुविधा मिलती है। Tata Curvv Price इन दिनों काफी लोगों के बीच छाई हुई है। टाटा कर्व की कीमत एंट्री लेवल कारों के हिसाब से निर्धारित की गई है।

स्पेक्सटाटा कर्व
इंजन 1.2 लीटर
पावर123bhp
टॉर्क225Nm
ट्रांसमिशन 6 स्पीड मैन्युअल 7 स्पीड DCT
माइलेज16 से 19KMPL

टाटा कर्व दमदार इंजन के साथ देती है धाकड़ माइलेज

वहीं, अगर Tata Curvv एसयूवी के पावरट्रेन की बात करें, तो इसमें 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल 3 सिलेंडर इंजन देखने को मिलता है। यह 123bhp की ताकत और 225Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल के साथ 7 स्पीड DCT ट्रांसमिशन मिलता है। ‘Carwale’ के मुताबिक, यह एसयूवी मैन्युअल वेरिएंट में 16 से 19KMPL की माइलेज दे सकती है। टाटा ने इस गाड़ी में सेफ्टी के लिए कई फीचर्स शामिल किए हैं। इसमें 6 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, ईएसपी, 360 डिग्री कैमरा, सीट बेल्ट रिमाइंडर और ADAS टेक की खूबियां दी गई हैं। Tata Curvv Price 999990 रुपये रखी गई है। टाटा कर्व की कीमत 1952000 रुपये दिल्ली एक्सशोरूम तक जाती है।

Exit mobile version