रविवार, नवम्बर 2, 2025
होमऑटोTata Harrier EV Vs Mahindra XeV 9e: स्टाइल ही नहीं, बल्कि रेंज,...

Tata Harrier EV Vs Mahindra XeV 9e: स्टाइल ही नहीं, बल्कि रेंज, सेफ्टी और कीमत में कौन है बाजार का किंग, पलभर में जानें दोनों में अंतर

Date:

Related stories

Tata Harrier EV Vs Mahindra XeV 9e: इलेक्ट्रिक कार लेने की सोच रहे हैं, मगर अभी तक सही चुनाव नहीं कर पाए हैं। तो आपको इस खबर से अच्छी जानकारी मिल सकती है। इस न्यूज में हमने टाटा हैरियर ईवी बनाम महिंद्रा एक्सईवी 9ई के बीच अंतर जानने का प्रयास किया है। टाटा और महिंद्रा दोनों की इलेक्ट्रिक गाड़ियां काफी दमदार खूबियां, स्टाइल और सेफ्टी फीचर्स के साथ आती हैं। आइए नीचे जानते हैं इनके बीच क्या है अंतर।

Tata Harrier EV Vs Mahindra XeV 9e के प्राइस में कितना अंतर

सबसे पहले टाटा हैरियर ईवी बनाम महिंद्रा एक्सईवी 9ई के बीच दाम की बात करें, तो टाटा हैरियर ईवी का प्राइस 2149000 रुपये एक्सशोरूम दिल्ली तय किया गया है। वहीं, महिंद्रा एक्सईवी 9ई का दाम 2190000 रुपये एक्सशोरूम निर्धारित किया गया है।

टाटा हैरियर ईवी में मिलती हैं धमाकेदार खूबियां

मशहूर वाहन कंपनी टाटा की धांसू इलेक्ट्रिक कार टाटा हैरियर ईवी की बात करें, तो इसका लुक आईसीई वर्जन से काफी मिलता-जुलता है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में नए फ्रंट और रियर बंपर, 19 इंच के डुअल टोन एयरो-ऑप्टिमाइज्ड अलॉय व्हील्स मिलते हैं। इसमें 14.53-इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन और 12.25-इंच का पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की सुविधा मिलती है। सुरक्षा के लिए 7 एयरबैग, ऑटो होल्ड फंक्शन, टीपीएमएस, ईएसपी, रिवर्स पार्किंग कैमरा, और सेंसर-बेस्ड रिवर्स पार्किंग असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कार मेकर ने इसमें 65kWh या 75kWh के बैटरी पैक शामिल किए हैं। 75kWh की बैटरी वेरिएंट फुल चार्ज पर 622KM की रेंज दे सकता है।

महिंद्रा एक्सईवी 9ई की धाकड़ स्पेसिफिकेशन्स किसी से कम नहीं

वहीं, महिंद्रा एक्सईवी 9ई एसयूवी के डिजाइन की बात करें, तो इसमें कूपे-बॉडी शेप मिलती है, जिसमें ग्लॉसी ब्लैक फिनिश के साथ एलईडी हेडलैंप और पीछे की तरफ इसमें सिग्नेचर महिंद्रा कनेक्टेड टेललैंप मिलते हैं। 19 इंच से 20 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इंटीरियर में व्हाइट और ब्लैक थीम है। इस एसयूवी के डैशबोर्ड पर तीन-स्क्रीन सेटअप है। पैनोरमिक सनरूफ, रियर एसी वेंट, ओटीए अपडेट, वायरलेस एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो और 16-स्पीकर के साथ बढ़िया साउंड सिस्टम मिलता है। सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग्स, रिवर्स पार्किंग कैमरा, 360-डिग्री कैमरा और लेवल 2 एडीएएस सुइट का लाभ मिलता है। इसमें 59kWh और 79kWh के तौर पर दो बैटरी पैक दिए गए हैं। इसकी 79kWh बैटरी फुल चार्ज पर 656KM की रेंज प्रदान कर सकती है।

स्पेक्सटाटा हैरियर ईवीमहिंद्रा एक्सईवी 9ई
बैटरी65kWh-75kWh59kWh और 79kWh
रेंज622KM656KM
पावर390bhp282bhp
टॉर्क504Nm380Nm

दोनों में से किस इलेक्ट्रिक एसयूवी का चयन करना सही?

अगर कीमत की बात करें, तो दोनों के दाम में थोड़ा ही अंतर है। वहीं, टाटा हैरियर ईवी बनाम महिंद्रा एक्सईवी 9ई का स्टाइल, रेंज और सेफ्टी फीचर्स में भी ज्यादा फर्क नहीं है। मगर कुछ खूबियों के मामले में टाटा की इलेक्ट्रिक एसयूवी बाजी मार लेती है, जैसे पार्किंग असिस्ट और गाड़ी की पावर का अधिक होना। वैसे आप अपनी पसंद और बजट के मुताबिक दोनों में से किसी को भी चुन सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories