Home ऑटो Tata Nano EV: Hybrid अवतार में धमाका कर सकती है आपकी फेवरेट...

Tata Nano EV: Hybrid अवतार में धमाका कर सकती है आपकी फेवरेट कार, धाकड़ रेंज के साथ मिलेगी 35KMPL की माइलेज! जानें लीक डिटेल्स

Tata Nano EV: टाटा नैनो ईवी Hybrid अवतार में जल्द धमाका कर सकती है। इसमें धाकड़ रेंज के साथ पेट्रोल इंजन के जरिए 35KMPL की माइलेज मिलने की संभावना है।

0
Tata Nano EV
Photo Credit: Google, Tata Nano EV की संभावित फोटो

Tata Nano EV: इंडियन कार मार्केट में इन दिनों कई कंपनियां अपनी कारों को Hybrid अंदाज में उतारने की तैयारी कर रही हैं। माना जा रहा है कि इसमें टाटा मोटर्स का भी नाम शामिल है। टाटा अपनी सबसे किफाएती गाड़ी को Hybrid कार के तौर पर बाजार में ला सकती है। मगर यह सिर्फ अफवाहों पर कहा जा रहा है। अभी तक टाटा नैनो ईवी को लेकर कई तरह की खबरें आ चुकी हैं। सभी लीक खबरों में अलग-अलग दावें किए जा रहे हैं। अगर हालिया रिपोर्ट्स की मानें, तो टाटा नैनो ईवी Hybrid अवतार में धमाका मचा सकती है। इसमें इलेक्ट्रिक बैटरी के साथ पेट्रोल इंजन आने की भी उम्मीद है।

Tata Nano EV में मिल सकता है 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अपकमिंग टाटा नैनो ईवी का लुक पूरी तरह से बदला हुआ होगा। फ्रंट साइड पर नई डिजाइन की ग्रिल, एलईडी लाइट्स, एलईडी फॉग लैंप और रियर सेक्शन में एलईडी टेललैंप मिल सकते हैं। इसके इंटीरियर को लेकर बताया जा रहा है कि केबिन में प्रीमियम लुक देखने को मिल सकता है। इसके लिए ऑल ब्लैक थीम और लैदरेद सीट्स मिलने की संभावना है। साथ ही मल्टीस्पोक स्टीयरिंग व्हील, 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एप्पल कार प्ले, एंड्रयड ऑटो, वायरलेस चार्जिंग, रियर एसी वेंट्स जैसी सुविधाएं मिलने की उम्मीद है।

टाटा नैनो ईवी में धूम मचाएगी धांसू रेंज और पेट्रोल माइलेज

लेटेस्ट लीक खबरों की मानें, तो अपकमिंग Tata Nano EV में 17kWh की बैटरी दी जा सकती है। यह सिंगल चार्ज पर 150 किलोमीटर की दूरी तय कर पाएगी। साथ ही 1 लीटर का पेट्रोल इंजन 35KMPL की माइलेज दे सकता है। ऐसे में माना जा रहा है कि यह कार Hybrid अवतार में 300 किलोमीटर की दूरी निर्धारित कर सकेगी। इसकी टॉप स्पीड 100 से 120KMPH रहने की उम्मीद है।

स्पेक्सटाटा नैनो ईवी की लीक डिटेल्स
बैटरी-इंजन17kWh-1 लीटर पेट्रोल इंजन
पावर170bhp
टॉर्क250nm
ट्रांसमिशनऑटोमैटिक
टॉप स्पीड120KMPH
माइलेज35KMPL

Tata Nano EV Launch Date

कार मार्केट में धूम मचाने वाली टाटा नैनो Hybrid अवतार में जल्द ही एंट्री ले सकती है। हालिया खबरों पर गौर करें, तो बताया गया है कि टाटा नैनो ईवी की लॉन्च डेट साल के आखिर तक हो सकती है। मगर अभी तक कोई भी डेट अनाउंस नहीं की गई है।

Tata Nano EV Price

माना जा रहा है कि जैसे टाटा नैनो ने पहले किफाएती दाम में काफी लोगों को लुभाया था। वैसे ही एक बार फिर ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए टाटा नैनो ईवी की कीमत बजट के अंदर रखी जा सकती है। रिपोर्ट्स की मानें, तो इसकी संभावित कीमत 5 से 7 लाख रुपये के आसपास निर्धारित की जा सकती है।

Exit mobile version