Home ऑटो Tata Nexon EV: इलेक्ट्रिक सनरुफ, सेफ्टी के लिए मॉडर्न फीचर्स से लैस...

Tata Nexon EV: इलेक्ट्रिक सनरुफ, सेफ्टी के लिए मॉडर्न फीचर्स से लैस स्टाइलिश ईवी पर 1 लाख से ज्यादा की छूट, सिंगल चार्ज पर देती है चौंकाने वाली रेंज

Tata Nexon EV: टाटा नेक्सन ईवी को एक लाख रुपये से अधिक की छूट के साथ खरीदने का सुनहरा मौका है। इसमें आकषर्क डिजाइन, दमदार सेफ्टी खूबियां और धाकड़ रेंज मिलती है।

Tata Nexon EV, Photo Credit: Tata Motors

Tata Nexon EV: साल के आखिर में हर साल वाहन कंपनियां अपनी लोकप्रिय कारों पर बंपर छूट प्रदान करती हैं। ऐसा ही सिलसिला इस बार भी जारी है। अगर आप नए साल से पहले किसी आकर्षक इलेक्ट्रिक कार को घर लाने की सोच रहे हैं, तो टाटा आपकी मदद कर सकता है। साथ ही अच्छी-खासी बचत भी करवा सकता है। जी हां, आपने सही पढ़ा है। धाकड़ इलेक्ट्रिक एसयूवी टाटा नेक्सन ईवी को ऑफर के साथ बेचा जा रहा है। ऐसे में ईवी गाड़ी पर पैसे बचाने का इससे अच्छा ऑफर शायद फिर दोबारा नहीं मिलेगा।

Tata Nexon EV पर उठाएं 1 लाख रुपये से ज्यादा की छूट

वाहन कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बताया है कि टाटा नेक्सन ईवी पर 141000 रुपये तक की बचत हो सकती है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की एक्सशोरूम कीमत 1249000 रुपये दिल्ली रखी गई है। कंपनी ने बताया है कि ऑफर हर राज्य में अलग-अलग हो सकता है और यह 2024 मैन्युफैक्चरिंग ईयर के स्टॉक पर लागू है। ऐसे में कार का स्टॉक समाप्त होने के बाद यह ऑफर का फायदा नहीं मिलेगा।

Photo Credit: Tata Motors

टाटा नेक्सन ईवी में लुभा लेगा स्टाइलिश डिजाइन और खूबियां

इलेक्ट्रिक एसयूवी टाटा नेक्सन ईवी के स्टाइल की बात करें, तो इसमें ड्यूल टोन डिजाइन के साथ 16 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। डीआरएलएल के साथ चार्जिंग इंडीकेटर मिलता है। स्टाइलिश ग्रिल के साथ टर्न इंडीकेटर की सुविधा दी गई है। पीछे का हिस्सा एंगुलर कनेक्टिंग टेललैंप्स, स्पॉइलर और उसके नीचे उल्टे वाइपर के साथ और भी अधिक आकर्षक लगता है।

वहीं, केबिन देखने में और महसूस करने में पूरी तरह से मॉडर्न लगता है। खासकर क्रीम-ब्लैक थीम, जो इसे हवादार और शानदार एहसास देता है। गाड़ी में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, टू-स्पोक बैकलिट स्टीयरिंग, वायरलेस एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो और एक शानदार साउंड सिस्टम मिलता है। सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा, ईएसपी, ऑटो होल्ड, चारों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, व्हीकल टू लोड और व्हीकल टू व्हीकल जैसे काम के फीचर्स भी दिए गए हैं।

स्पेक्सटाटा नेक्सन ईवी
बैटरी45kWh
रेंज489KM
पावर143bhp
टॉर्क215Nm
चार्जिंग40 मिनट में 10 से 80 फीसदी

सिंगल चार्ज पर मिलती है दमदार रेंज

उधर, टाटा नेक्सन ईवी में 2 बैटरी दी गई है, 30kWh और 45kWh, इसकी बड़ी बैटरी फुल चार्ज पर लगभग 489KM की रेंज प्रदान कर सकती है। यह 143bhp की ताकत और 215Nm का टॉर्क देती है। यह 60kW के डीसी फास्ट चार्जर से 40 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है। कंपनी ने दावा है कि यह 8.9 सेकेंड में 0 से 100KMPH की रफ्तार पकड़ लेती है।

Exit mobile version