गुरूवार, अक्टूबर 16, 2025
होमऑटोTesla in Delhi: दिल्ली वालों को भी मिलेगी सौगात, Tesla Model Y...

Tesla in Delhi: दिल्ली वालों को भी मिलेगी सौगात, Tesla Model Y के साथ शुरू हो सकती है यह खास सर्विस, जानें धांसू खूबियां

Date:

Related stories

Tesla in Delhi: अमेरिकी कार मेकर टेस्ला इंडिया में अपने पैर पसार रही है। इसी क्रम में मुंबई के बाद दिल्ली में टेस्ला की एंट्री होने वाली है। सोमवार को दिल्ली में टेस्ला का पहला कार शोरूम खुलने जा रहा है। सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। टेस्ला इंडिया के मुताबिक, दिल्ली में पहला कार शोरूम दिल्ली के एयरोसिटी स्थित वर्ल्डमार्क 3 में शुरू किया जाएगा।

Tesla in Delhi: Tesla Model Y इलेक्ट्रिक कार की हो सकती है एंट्री

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टेस्ला इंडिया ने मुंबई के पहले एक्सपीरियंस सेंटर में Tesla Model Y इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया था। टेस्ला मॉडल Y इलेक्ट्रिक कार को 2 कॉन्फिगरेशन के साथ उतारा गया था। इसमें RWD यानी रियर व्हील ड्राइव और LRRWD यानी लॉन्ग रेंज रियर व्हील ड्राइव के विकल्पों को पेश किया था। ऐसे में माना जा रहा है कि दिल्ली में टेस्ला की एंट्री के साथ ही दिल्ली वालों को भी यही दोनों ड्राइव ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं।

इसके अलावा टेस्ला ने 4 अगस्त 2025 को मुंबई के वन बीकेसी सेंटर में अपने पहले सुपरचार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया था। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सुविधा के तहत ग्राहकों के लिए चार V4 सुपरचार्जिंग स्टॉल है। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए लोगों को 24 रुपये/kWh की कीमत के हिसाब से 250kW तक की डीसी चार्जिंग प्रदान कर सकता है। कई लेटेस्ट रिपोर्ट्स में माना जा रहा है कि इस तरह का लाभ दिल्ली वालों को भी मिल सकता है।

दिल्ली में टेस्ला अपनी धांसू इलेक्ट्रिक कार से चला सकती है जादू

टेस्ला के अनुसार, RWD वेरिएंट में 60kWh की बैटरी दी गई है। इसकी WLTP रेंज 500KM बताई जा रही है। वहीं, लॉन्ग रेंज रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट में बड़ी बैटरी 622KM की रेंज दे सकती है। उधर, RWD वेरिएंट की परफॉर्मेंस की बात करें, तो यह वेरिएंट 5.9 सेकंड में 0 से 100KMPH की रफ्तार पकड़ लेता है। जबकि, लॉन्ग रेंज रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट 5.6 सेकेंड में 0 से 100KMPH की गति हासिल कर सकता है।

स्पेक्सटेस्ला मॉडल वाए
बैटरी60kWh
रेंज500KM
टॉप स्पीड201KMPH
चार्जिंग टाइम15 मिनट में 238KM की रेंज

टेस्ला का दावा है कि इसकी टॉप स्पीड 201KMPH की है। V4 सुपरचार्जर के जरिए RWD वेरिएंट 15 मिनट में चार्ज होकर 238KM की रेंज प्रदान कर सकता है। वहीं, लॉन्ग रेंज रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट इतनी ही अवधि में चार्ज होने के बाद 267KM की रेंज दे सकता है। Tesla Model Y दिल्ली में एंट्री लेगा या नहीं, इस संबंध में फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories