शुक्रवार, अक्टूबर 24, 2025
होमऑटोकम कीमत में TVS Orbiter Electric Scooter को सबसे बेस्ट और अलग...

कम कीमत में TVS Orbiter Electric Scooter को सबसे बेस्ट और अलग बनाती हैं ये 5 खूबियां

Date:

Related stories

TVS Orbiter Electric Scooter: देश की जानी-मानी दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस ने अभी हालहि में अपना नया टीवीएस ऑर्बिटर इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। 1 लाख से कम की एक्स शोरुम कीमत पर आने वाले इस स्कूटर को 99900 रुपए की कीमत में पेश किया गया है। टीवीएस का ये स्कूटर सिंगल चार्ज पर 158 km की रेंज और 68 kmph की टॉप स्पीड देता है। आप इसे खरीद सकते हैं। लेकिन इससे पहले इसकी 5 खूबियों के बारे में जान लीजिए, जो ओला , एथर, और हीरो जैसी कंंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से इसे अलग बनाते हैं।

1-TVS Orbiter Electric Scooter Price

टीवीएस ऑर्बिटर इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे बड़ी खासियत इसका बजट फ्रेंडली होना है। कंपनी ने इसे 99900 रुपए की एक्स शोरुम कीमत पर उतारा है। इसमें 6 कलर वेरियंट मिलते हैं। इसका लुक काफी अट्रेक्टिव है।

2-टीवीएस ऑर्बिटर इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज, स्पीड और बैटरी

टीवीएस के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.1 Kwh की बैटरी मिलती है। ये 3 साल की वारंटी या फिर 50,000 Km तक की वारंटी के साथ आता है। TVS Orbiter Electric Scooter 158 km की रेंज देता है। इसके साथ ही 68 kmph की टॉप स्पीड देता है।

3-Instrument Cluster की खासियत

Instrument Console डिजिटल मिलता है। इसकी मदद के बैटरी की चार्जिंग , समय सहित कई सारे नोटिफिकेशन इसकी स्क्रीन पर देख सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 5.5 इंच की डिस्प्ले मिलती है।

4-बड़ा बूट स्पेस

टीवीएस ऑर्बिटर इलेक्ट्रिक स्कूटर में सामान रखने के लिए 34 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। ये इसकी सबसे बड़ी खासियतों में से एक है। इसकी मदद से सामान को एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाना काफी आसान है।

5-की-फीचर्स , ब्रेक और बड़ी सीट

टीवीएस ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में Time Fencing, Towing, Crash, USB Charging Port और Fall Alerts जैसे कुछ खास फीचर्स जोड़े हैं। इसके साथ ही Cruise Control भी दिया गया है। बैठने के लिए 763 mm की बड़ी सीट दी गई है। इसमें CBS और Drum ब्रेक मिलते हैं। 4 से साढ़े चार घंटे में इसकी बैटरी चार्ज हो जाती है।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories