शुक्रवार, अप्रैल 19, 2024
होमऑटोइन कारों ने साल 2022 में बिखेरा अपना जलवा, जानें कौन सी...

इन कारों ने साल 2022 में बिखेरा अपना जलवा, जानें कौन सी कार Top 20 Cars की लिस्ट में हुई शामिल

Date:

Related stories

Kawasaki Ninja ZX-4R: 399cc के दमदार इंजन के साथ लॉन्च हो रहा कावासाकी का ये मॉडल, लुक व फीचर्स से हो जाएगा प्यार

Kawasaki Ninja ZX-4R: कावासाकी के बाइक मॉडल्स को लेकर आज भी भारत के विभिन्न शहरों मे खूब बातें होती हैं। इसको लेकर कहा जाता है कि ये इस कंपनी के बाइक रेसर क्षमता वाले होते हैं और इसके सभी फीचर्स शानदार होते हैं। बीते कुछ वर्षों से कावासाकी कुछ ज्यादा ही चर्चाओं में है।

ऑटो बाजार में दस्तक देने आ रही Nissan की Kicks कार, इन सेफ्टी फीचर से सबको करेगी फेल

New Nissan Kicks: जापानी वाहन निर्माता कंपनी Nissan इन दिनों एक बार फिर चर्चाओं में है। वजह है उसके नए मॉडल Nissan Kicks को लेकर की जाने वाली तैयारी। कंपनी के इस मॉडल को लेकर कुछ क्लिप्स वायरल हुए हैं।

Hero और Yamaha के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की छुट्टी करने आ रहें हैं Lectrix EV के दो वेरिएंट! ये होंगे फीचर्स और कीमत

Lectrix EV: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बढ़ते हुए क्रेज को देखते हुए कई स्कूटर निर्माता कंपनियों ने यटहां अपने नए-नए वर्जन को लॉन्च किया है। बदले में ग्राहकों ने इसे खूब सराहा भी है। अब बता दें कि ऑटो बाजार में अब इलेक्ट्रिक स्कूटर के दो नए वर्जन के साथ Lectrix EV भी एंट्र्री करने वाली है।

दाम कम, काम ज्यादा, Apache और Sports को पछाड़ ! ये बनी TVS की नंबर वन सेलिंग बाइक

TVS Best Bike: बाइक निर्माता कंपनी टीवीएस का जिक्र जब भी करते हैं तो जहन में कुछ बाइकों के नाम आ ही जाते हैं जिन्हें इनकी बेस्ट व सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक मान ली जाती है। उनमें से कुछ हैं Apache और TVS Sports.

Top 20 Cars 2022: देश में कारों से जुड़ी 2022 की रैंकिंग आ चुकी है। इसमें किस कंपनी की कारों की बिक्री में उछाल आया तो कौन सी कंपनी अगले के मुकाबले पिछले पायदान पर आ गई। इस रैंकिंग में देश की जानी मानी कार निर्माता कंपनी मारूती का दबदबा कायम रहा और मार्केट में पकड़ती हुई रफ्तार की वजह से टाटा इस लिस्ट में आगे रही। वहीं इस लिस्ट में महिंद्रा का पीछे रही। हुंडई भी पहले से थोड़ी पीछे हो गई है। तो पढ़िये इस 2022 की रैंकिंग में कौन सी कंपनी की किस कार ने भारतीय मार्केट में रही पीछे और कौन सी कार ने कायम किया अपना दबदबा। नीचे देखिए 2022 की टॉप 20 कारों की रैंकिंग।

ये भी पढ़ें: इन ELECTRIC कारों की रेंज आपको खरीदने पर कर देगी मजबूर, खासियत देख चौंक जाएंगे

कारें जो 2022 में टॉप 10 में रही

देश के कारों की रैंकिंग कि बात करें तो साल 2022 में मारूती कंपनी की वैगनआर कार नंबर 1 पर रही, वहीं इसके पिछले साल यानी वर्ष 2021 में भी यह कार पहले पायदान पर रही थी। इस रैंकिंग में बलेनो ने दूसरा स्थान हासिल किया, इससे पहले यह कार कार रैंकिंग में तीसरे पायदान पर थी। वहीं मारूती की स्विफ्ट दूसरे से तीसरे पायदान पर आ गई है। चौथे नंबर पर ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक टाटा कि नेक्सन रही, यह कार इससे पहले 10वें नंबर पर थी। इस लिस्ट में 5वें नंबर पर जो कार  है उसका नाम मारूती ऑल्टो है, जो 2021 में 4वें स्थान पर रही थी। बाकी 5 कारों की लिस्ट नीचे दी गई है।

Car Model20222021
WagonR11
Baleno23
Swift32
Nexon410
Alto54
Dzire67
Creta76
Ertiga85
Brezza98
Punch10

ये कारें रहीं 2022 लिस्ट में टॉप 10 से बाहर

बात करें की वे कौन सी कार हैं जो इस लिस्ट में टॉप 10 कारों में से बाहर रही, इसमें 11वां नंबर है मारूती ईको का, जो कि साल 2021 में 9वें स्थान पर थी। इसके अलावा इस रैंकिंग में 12वें नंबर पर वेन्यू, 13वें पायदान पर आईटेन नियोस, 14वें पर किआ सेल्टॉस के साथ में नंबर 15 पर महिंद्रा की बोलेरो है। यह कार 2021 में 18 वें पायदान पर रही थी। इस लिस्ट की बाकी 5 कारें नीचे दी गई हैं।   

Car Model20222021
Eco119
Venue1211
i101313
Seltos1412
Bolero1518
Sonet1614
i201715
Celerio1827
Tiago1919
XUV70020

ये भी पढ़ें: INFNIX भारत में इस दिन करेगी ZERO 5G स्मार्टफोन को लॉन्च, स्पेसिफिकेशन देख धड़कने लगेगा दिल

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Shoyeb Ahmed
Shoyeb Ahmedhttp://www.dnpindiahindi.in
शोएब अहमद एक अच्छे पत्रकार हैं और इन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई पूरी की है। शोएब को मीडिया इंडस्ट्री में 1 साल से ज्यादा का अनुभव है। फिलहाल शोएब डीएनपी मीडिया नेटवर्क में बतौर हिन्दी कॉन्टेंट राईटर कार्यरत हैं। इनकी रूची एक्सप्लोर करना, तकनीकी ज्ञान और सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के साथ ही विश्लेषण और मूल्यांकन करना भी है।

Latest stories