सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमऑटोRoyal Enfield Classic 350 को सबसे सुरक्षित बनाते हैं ये खास फीचर्स,...

Royal Enfield Classic 350 को सबसे सुरक्षित बनाते हैं ये खास फीचर्स, एक्सीडेंट के खतरे को करें बाय-बाय

Date:

Related stories

Triumph Speed 400 vs Royal Enfield Classic 350: फीचर्स से लेकर स्पेसिफिकेशन तक, कौन सी बाइक है धाकड़? यहां चेक करें

Triumph Speed 400 vs Royal Enfield Classic 350: आधुनिकता के इस दौर में बाइक खरीदना लोगों के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है। इसकी खास वजह है विकल्पों की भरमार होना।

Royal Enfield Classic 350 के सबसे बेस्ट 3 विकल्प, जिनके आगे बुलेट लगती है फीकी!

Royal Enfield Classic 350: ऑफ रोडिंग के लिए पहाड़ों...

Royal Enfield Classic 350 : युवाओं के बीच सबसे ज्यादा लोकप्रिए रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को माना जाता है। इस बुलेट का लुक बाइक लवर्स को खूब पसंद आता है। ये बाइक ऑन और ऑफरोडिंग दोनों के लिए है। लंबी ट्रिप पर जाने वाले लोग इसका काफी इस्तेमाल करते हैं। Royal Enfield की ये सिर्फ एक बुलेट नहीं बल्कि सेफ्टी के फीचर्स से भरी हुई मोटरसाइकिल है। इस बुलेट की एक्स शोरुम कीमत 1,97,253 रुपए के आस-पास है। 349 cc इंजन के साथ आने वाली ये बाइक 35 kmpl का माइलेज देती है।

Royal Enfield Classic 350 और safety features

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बाइक के सेफ्टी फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें ABS – Anti-lock braking system, Automatic Headlight On, Brake Assist, Hazard Warning Indicator, Hazard Warning Switch, Pass Light और Slipper Clutch जैसे फीचर्स मिलते हैं। Royal Enfield Classic 350 के ये safety features इसे चलाने वाले राइडर की सुरक्षा करते हैं और एक्सीडेंट से बचाते हैं।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के स्मार्ट फीचर्स

Royal Enfield Classic 350 में कई हाईटेक फीचर्स मिलते हैं। इसमें एलईडी हैडलैंप जोड़ा गया है। यूएसबी चार्जिंग पोर्ट फोन को चार्ज करने के लिए मिलता है। इसमें डिस्‍क ब्रेक के साथ ड्यूल चैनल एबीएस मिलता है। इसमें 19 इंच के अलॉय व्‍हील मिलते हैं।

Royal Enfield Classic 350 के फीचर्स

फीचर Royal Enfield Classic 350
इंजन349 cc इंजन से लैस है।
ट्रांसमिशन5 Speed Manual ट्रांसमिशन मिलता है।
फ्यूल टैंक13 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।
माइलेज35 kmpl का माइलेज दे सकती है।
पावर20.2 bhp @ 6100 rpm की पावर मिलती है।
टॉर्क27 Nm @ 4000 rpm टॉर्क दी गई है।
ब्रेकSingle Channel ABS का ब्रेक मिलता है।
डिस्प्लेInstrument Console Semi-Digital
के साथ आता है।
Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories