Tuesday, May 20, 2025
HomeऑटोToyota Innova की ये कारें इस मामले में देती हैं एक-दूसरे को...

Toyota Innova की ये कारें इस मामले में देती हैं एक-दूसरे को जबरदस्त टक्कर, खरीदने से पहले देखें कम्पैरिजन

Date:

Related stories

Toyota Innova Crysta Diesel vs Hycross Hybrid: जापानी वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर की कारों को काफी पसंद किया जाता है। हाल ही में कंपनी ने मामूली बदलावों के बाद अपनी पॉपुलर MPV कार इनोवा क्रिस्टा डीजल को लॉन्च किया है। इसकी बिक्री मामूली प्रीमियम मॉडल इनोवा हाइक्रॉस के साथ की जाती है। आज इस आर्टिकल में हम दोनों कारों यानी इनोवा हाइक्रॉस हाइब्रिड और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा डीजल का कंपैरिजन करने जा रहे हैं। आइए जानते हैं दोनों में कितना अंतर है?

ये भी पढ़ें: Mahindra Thar 4X4 में अब किया गया ये जबरदस्त बदलाव, जल्द ही नए अवतार में आएंगी नजर

Toyota Innova Crysta Diesel Price

कंपनी ने नई इनोवा क्रिस्टा के G, GX, VX और ZX ट्रिम को लॉन्च किया है। कंपनी ने G, GX और VX की कीमतों का ऐलान कर दिया है जबकि टॉप स्पेक ZX की कीमतों का ऐलान नहीं किया गया है। Innova Crysta G 7 सीटर की एक्सशोरूम कीमत 19.13 लाख रुपए है और 8 सीटर की एक्सशोरूम कीमत 19.18 लाख रुपए है। Innova Crysta GX के 7 और 8 सीटर की एक्सशोरूम कीमत 19.99 लाख रुपए है। इसके Innova Crysta VX के 7 और 8 सीटर की एक्सशोरूम कीमत 19.99 लाख रुपए है। कंपनी ने ZX ट्रिम की कीमत की घोषणा नहीं की है। वहीं Toyota Innova Hycross Hybrid की एक्सशोरूम कीमत 18.55 लाख रुपए से शुरू होकर 29.72 लाख रुपए तक जाती है । कंपनी ने इसके 10 ट्रिम लॉन्च की है।

Toyota Innova Crysta Diesel vs Toyota Innova Hycross Hybrid Specifications and features of Base Model

BrandToyota Innova Crysta DieselToyota Innova Hycross Hybrid
Engine2393 cc, 4 Cylinders Inline, 4 Valves/Cylinder, DOHC1987 cc, 4 Cylinders Inline, 4 Valves/Cylinder, DOHC
Fuel TypeDieselPetrol
Max Power148 bhp173 bhp
Max Torque343 Nm209 Nm
DrivetrainRWDFWD
TransmissionManual- 5 GearsAutomatic CVT Gears, Manual Override
Fuel Tank Capacity5552
Overspeed Warning1 Beep Over 80 kmph, Continuous beeps over 120 kmph1 Beep Over 80 kmph, Continuous beeps over 120 kmph
Airbags3 (Driver, Driver Knee and Front Passenger)2 (Driver and Front Passenger)
Braking SystemAnti-Lock Braking System, Electronic Brake-Force Distribution, Brake Assist, Electronic Stability Program, Hill Hold Control, Traction Control SystemAnti-Lock Braking System, Electronic Brake-Force Distribution, Brake Assist, Electronic Stability Program, Hill Hold Control, Traction Control System
Lock and SecurityEngine immobilizer, Central Locking, Child Safety LockEngine immobilizer, Central Locking, Child Safety Lock
Steering Mounted ControlsNoYes
Smart ConnectivityNoNo
Color Options57

यहां दोनों कारों के कंपैरिजन उपलब्ध हैं जिन्हें देखकर आप समझ सकते हैं कि इनमें से कौन सी कार आपके लिए बेहतर हो सकती है।

ये भी पढ़ें: AMAZFIT ने अपनी GTR MINI स्मार्टवॉच की लॉन्च, लंबी बैटरी लाइफ और SATELLITE POSITIONING जैसे कई फीचर्स से है लैस

Latest stories