शुक्रवार, अक्टूबर 17, 2025
होमऑटोToyota Innova Hycross: Bharat NCAP से इंडिया में पहली MPV को मिली...

Toyota Innova Hycross: Bharat NCAP से इंडिया में पहली MPV को मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग, पैनॉरमिक सनरुफ, क्रूज कंट्रोल के साथ गर्दा उड़ाती है धांसू माइलेज

Date:

Related stories

Toyota Innova Hycross: आजकल कार खरीदते हुए लोग उसकी सेफ्टी की अच्छे से जानकारी हासिल करते हैं। अगर आप किसी बड़ी गाड़ी को खरीदने की सोच रहे हैं, तो टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पर विचार कर सकते हैं। दरअसल, Bharat NCAP ने देश में पहली बार किसी MPV कार को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग प्रदान की है। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने इंडिया में टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस कार के जरिए काफी लोकप्रियता हासिल की है। Bharat NCAP ने टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल (SHEV) 8 सीटर VX8S SHEV और ZX7S SHEV के साथ किया है।

Toyota Innova Hycross का क्रैश टेस्ट स्कोर

Bharat NCAP के अनुसार, टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस कार ने क्रैश टेस्ट में एओपी यानी एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 32 में से 30.47 नंबर प्राप्त किए। वहीं, सीओपी यानी चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 49 में से 45 नंबर हासिल किए। इसके अलावा कार ने फ्रंटल ऑफसेट डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में 16 में से 14.47 नंबर हासिल किए। साइड मूवेबल डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में 16 में से 16 नंबर प्राप्त किए। इससे साफ है कि कार के आगे और साइड्स को भी काफी मजबूती के साथ तैयार किया गया है।

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के हाईटेक फीचर्स और सेफ्टी खूबियां

वहीं, जापानी कार मेकर ने दमदार MPV Toyota Innova Hycross में एक से बढ़कर एक फीचर्स को शामिल किया है। इसमें पैनॉरमिक सनरुफ, मूड लाइटिंग, मल्टी जोन क्लाईमेट कंट्रोल, रुफ माउंटेड एसी वेंट्स, इलेक्ट्रिक ड्राइवर सीट्स, वेंटिलेटिड फ्रंट सीट्स, 10 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 7 इंच का इंस्टूमेंट कलस्टर, 360 डिग्री कैमरा, टोयोटा कार कनेक्टिड फंक्शन समेत कई अन्य धमाकेदार फीचर्स मिलते हैं। इस कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, ईएससी, हिल स्टार्ट अस्सिट, फ्रंट एंड रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, लेन ट्रैक असिस्ट और क्रूज कंट्रोल समेत कई खूबियां दी गई हैं।

स्पेक्सटोयोटा इनोवा हाईक्रॉस
इंजन2 लीटर का पेट्रोल
पावर184bhp
टॉर्क188nm
गियरबॉक्सe-CVT
माइलेज23.24KMPL

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस देती है दमदार माइलेज

कार मेकर ने Toyota Innova Hycross के हाइब्रिड वेरिएंट में 2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है। इसके साथ दमदार इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है। यह 184bhp की ताकत और 188nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके फ्रंट व्हील ड्राइव मोड में e-CVT गियरबॉक्स मिलता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह 23.24KMPL की माइलेज दे सकती है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1994000 रुपये दिल्ली है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories