शनिवार, अक्टूबर 25, 2025
होमऑटोTriumph Thruxton 400: सुपीरियर डिजाइन और लग्जरी फीचर्स इस धाकड़ बाइक को...

Triumph Thruxton 400: सुपीरियर डिजाइन और लग्जरी फीचर्स इस धाकड़ बाइक को बनाते हैं सबसे यूनिक, इस खासियत की वजह से खरीदने पर हो सकते हैं मजबूर

Date:

Related stories

Triumph Thruxton 400: अपने सुपीरियर डिजाइन और आलीशान फीचर्स के लिए मशहूर ट्रायम्फ ने कुछ समय पहले ही अपनी दमदार बाइक ट्रायम्फ थ्रक्सटन 400 को भारतीय बाजार में उतारा है। बाइक मेकर इसे कैफे रेसर बाइक का नाम दे रही है। अगर आप साल के आखिर किसी पावरफुल मोटरसाइकिल को खरीदने के लिए डीलरशिप पर जाने वाले हैं, तो इस बाइक की खूबियों को जान लीजिए। फेमस दो पहिया वाहन कंपनी ट्रायम्फ ने इस बाइक को डिजाइन से लेकर खूबियों तक में टॉप पर रखा है। आपको बता दें कि कंपनी ने इसे सिंगल वेरिएंट और 4 कलर ऑप्शन के साथ उतारा था। इसमें लावा रेड ग्लॉस, पर्ल मेटैलिक व्हाइट, फैंटम ब्लैक, और मेटैलिक रेसिंग येलो का विकल्प मिलता है।

Triumph Thruxton 400 रेसिंग बाइक को 1999 रुपये में करें बुक

दो पहिया वाहन कंपनी ने अपनी ऑफिशियल साइट पर बताया है कि ट्रायम्फ थ्रक्सटन 400 मोटरसाइकिल का दाम 274137 रुपये एक्सशोरूम दिल्ली निर्धारित की है। अगर आप इस जबरदस्त रेसिंग बाइक को खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए 1999 रुपये का अमाउंट देना होगा।

Photo Credit: Triumph Motorcycles

ट्रायम्फ थ्रक्सटन 400 बाइक में मिलता है आकर्षक डिजाइन और खूबियां

कंपनी के मुताबिक, कैफे रेसर बाइक ट्रायम्फ थ्रक्सटन 400 बाइक की सबसे बड़ी खूबी इसका आकर्षक डिजाइन और दमदार इंजन है। थ्रक्सटन 400 मोटरसाइकिल में एक रेट्रो सेमी-फेयरिंग, टियरड्रॉप-शेप का फ्यूल टैंक और खास बदलावो के साथ साइड पैनल मिलते हैं। बाइक के पीछे के हिस्से में एक स्लीक फेंडर और एक एलईडी टेललाइट दी गई है। बाइक की सीट को आगे की ओर झुकी हुई राइडिंग के हिसाब से सेट किया गया है। वहीं, स्टैंडर्ड रियर सीट काउल इसके रेट्रो लुक को और लुभावना बनाती है।

इसके अलावा, थ्रक्सटन 400 में एकदम स्पोर्टी राइडिंग एक्सपीरियंस मिलता है। इसके फ्रंट व्हील में यूएसडी फ्रंट फोक्स और रियर व्हील में प्री-लोड एडजेस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। 17 इंच के अलॉय व्हील्स के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक मिलता है। वहीं, राइडर की सुरक्षा के लिए ड्यूल चैनल एबीएस को जोड़ा गया है।

स्पेक्सट्रायम्फ थ्रक्सटन 400
इंजन398cc
पावर41.5bhp
टॉर्क37.5Nm
गियरबॉक्स6 स्पीड
माइलेज27.2KMPL

कितनी है धाकड़ कैफे रेसिंग बाइक की माइलेज

उधर, इंटरनेट पर काफी यूजर्स यह जानना चाहते हैं कि इस धांसू रेसिंग बाइक की कितनी माइलेज है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बाइक लगभग 27.2KMPL की माइलेज प्रदान कर सकती है। बाइक निर्माता ने इसमें 398cc का लिक्विड कूल्ड इंजन दिया है। यह 41.5bhp की ताकत और 37.5Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories