Triumph Thruxton 400: ब्रिटेन की फेमस मोटरसाइकिल कंपनी ट्रायम्फ ने इंडिया में अपनी पावरफुल रेसिंग बाइक मार्केट में लॉन्च कर दी है। ट्रायम्फ थ्रक्सटन400 बाइक में धाकड़ परफॉर्मेंस हर मोटरसाइकिल रेसर को आकर्षित कर सकती है। मगर इसकी सबसे बड़ी खूबी इसका लुभावना स्टाइल है। जी हां, ट्रायम्फ ने अपनी नई बाइक ट्रायम्फ थ्रक्सटन400 में मॉर्डन लुक के साथ रेसिंग स्टाइल भी जोड़ा है।
Triumph Thruxton 400 Price
टू व्हीलर निर्माता ट्रायम्फ ने ट्रायम्फ थ्रक्सटन400 की कीमत 274137 रुपये एक्सशोरूम दिल्ली रखी है। इस मोटरसाइकिल को 1999 रुपये में बुक कर सकते हैं। 2 लाख रुपये से ज्यादा का दाम काफी लोगों को आचंभित कर सकता है।

ट्रायम्फ थ्रक्सटन400 बाइक का डिजाइन, फीचर्स और कलर ऑप्शन्स
धाकड़ बाइक Triumph Thruxton 400 में आइकॉनिक कैफे रेसर सिल्हूट, स्पोर्टी राइडिंग पॉजिशन, अपस्वेप्ट स्पोर्ट्स साइलेंसर, सेमी फेयरिंग, टियरड्रॉप फ्यूल टैंक, नए डिजाइन के साइड पैनल, LED हेडलैंप, रियर सेक्शन में स्वीक्ड के साथ स्लिम फेंडर और नई टेललाइट देखने को मिलती है। बाइक में वाइड और रिप्रोफाइल सीट, हैंडलबार पर क्लिप, राइड बाए वायर, रिपॉजिशन राइडर फुटपेग स्पोर्टियर एर्गोनॉमिक्स मिलते हैं। बाइक में LCD डिस्प्ले, यूएसबी सी टाइप पोर्ट दिया गया है। इस मोटरसाइकिल में 4 रंगों का ऑप्शन मिलता है। इसमें लावा रेड ग्लॉस एल्युमिनियम सिल्वर, फैंटम ब्लैक एल्युमिनियम सिल्वर, धात्विक रेसिंग पीला/एल्यूमीनियम सिल्वर और पर्ल मेटैलिक व्हाइट स्टॉर्म ग्रे कलर का विकल्प दिया गया है।
स्पेक्स | ट्रायम्फ थ्रक्सटन400 |
इंजन | 398cc |
पावर | 41.4bhp |
टॉर्क | 37.5Nm |
गियरबॉक्स | 6 स्पीड |
टॉप स्पीड | 150KMPH |
माइलेज | 27.5KMPL |
Triumph Thruxton 400 Mileage
वहीं, ट्रायम्फ थ्रक्सटन400 बाइक में 398cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड तकनीक का इंजन मिलता है। यह 41.4bhp की ताकत और 37.5Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ असिस्ट और स्लीप क्लच की सुविधा मिलती है। बाइक में स्विचऐबल ट्रैक्शन कंट्रोल, एबीएस के साथ ड्यूल डिस्क ब्रेक दिया गया है। मोटरसाइकिल के फ्रंट में अपसाइड डाउन बिग पिस्टन फोर्क्स और रियर व्हील पर मोनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिलता है। वहीं, कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रायम्फ थ्रक्सटन400 की माइलेज 27.5KMPL रह सकती है।