TVS Apache RR310: यह तो आप जानते ही होंगे कि केंद्र सरकार ने 22 सितंबर से जीएसटी की नई दरों को देशभर में लागू कर दिया है। ऐसे में अब आपकी फेवरेट मोटरसाइकिल भी काफी सस्ती हो गई है। जी हां, हम यहां पर पॉपुलर बाइक टीवीएस अपाचे आरआर310 की बात कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप एक स्पोर्टी लुक और दमदार माइलेज वाली मोटरसाइकिल तलाश रहे हैं, तो टीवीएस अपाचे आरआर310 पर आपकी खोज समाप्त हो सकती है। टू व्हीलर मेकर ने इसके दाम में जबरदस्त कटौती की है।
टीवीएस अपाचे आरआर310 की कीमत में कटौती
‘Bikewale’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्टाइलिश मोटरसाइकिल टीवीएस अपाचे आरआर310 का दाम बिना क्विकशिफ्टर वाले बेस रेसिंग रेड वेरिएंट की शुरुआती कीमत 2.56 लाख रुपये एक्सशोरूम रखी गई है। जीएसटी की नई दरों के बाद इस बाइक का दाम 26000 रुपये तक कम हो गया है।
वही, टीवीएस अपाचे आरआर310 बिना क्विकशिफ्टर वाले आर्सेनल ब्लैक बेस वेरिएंट का दाम 2.21 लाख रुपये एक्सशोरूम हो गया है। ऐसे में इस वेरिएंट की खरीद पर 18750 रुपये की बचत हो सकती है।
TVS Apache RR310 में मिलते हैं ढेर सारे एडवांस फीचर्स
उधर, अगर टीवीएस अपाचे आरआर310 बाइक के डिजाइन की बात करें, तो इसका बॉडीवर्क काफी गुड लुकिंग और आट्रैक्टिव रखा गया है। यही वजह है इस बाइक को रेसिंग बाइक के शौकीन काफी पसंद करते हैं। बाइक में एलईडी लाइट्स, टीएफटी डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ जीपीएस नेविगेशन और काफी धमाल के फीचर्स शामिल किए गए हैं।
स्पेक्स | टीवीएस अपाचे आरआर310 |
इंजन | 312.2cc |
पावर | 38bhp |
टॉर्क | 29Nm |
गियरबॉक्स | 6 स्पीड |
माइलेज | 36KMPL |
टीवीएस अपाचे आरआर310 देती है धाकड़ माइलेज
इसके अलावा टीवीएस अपाचे आरआर310 बाइक में कई सेफ्टी खूबियों को भी जोड़ा गया है। इसमें टीपीएमएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, एबीएस, क्रूज कंट्रोल और दमदार सस्पेंशन मिलता है। इस धांसू बाइक में 312.2cc का सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलता है। यह 38bhp की पावर और 29Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है। रिपोर्ट्स की मानें, यह बाइक 36KMPL की माइलेज दे सकती है। ऐसे में यह बाइक परफॉर्मेंस के हिसाब से भी काफी बढ़िया साबित हो सकती है।