---Advertisement---

TVS Apache RTR 200 4V: लुभावना डिजाइन ही नहीं, ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी भी बनाती है इसे सबसे दमदार 200सीसी की बाइक, माइलेज जानकर हो जाएंगे दीवाने

TVS Apache RTR 200 4V: इस फेस्टिव सीजन में किसी दमदार बाइक की तलाश हैं, तो टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी पर एक बार विचार कर सकते हैं। इसमें सिर्फ आकर्षक डिजाइन ही नहीं, बल्कि खास तकनीक भी देखने को मिलती है।

By: Amit Mahajan

On: बुधवार, अक्टूबर 22, 2025 12:40 अपराह्न

TVS Apache RTR 200 4V
Follow Us
---Advertisement---

TVS Apache RTR 200 4V: साल के आखिर में अगर आप किसी नए वाहन को खरीदने की योजना बना रहे हैं, वो भी दो पहिया वाहन को, तो आपको इस खबर से काफी मदद मिल सकती है। दरअसल, 200सीसी की धाकड़ बाइक टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी एक कमाल का विकल्प साबित हो सकता है। अधिकतर लोग बाइक में माइलेज पर ही ध्यान देते हैं। मगर इसमें दमदार माइलेज के साथ डिजाइन और विशेष टेक्नोलॉजी भी काफी लोगों को आकर्षित कर सकती है।

कितनी है TVS Apache RTR 200 4V की एक्सशोरूम कीमत

कंपनी ने बताया है कि टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी मोटरसाइकिल का शुरुआती एक्सशोरूम दाम 141290 रुपये है। वहीं, इसके टॉप मॉडल का प्राइस 148620 रुपये तय किया गया है।

टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी में तहलका मचाती है यह खास टेक्नोलॉजी

दो पहिया वाहन कंपनी टीवीएस के मुताबिक, टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी मोटरसाइकिल में क्लास डी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, एलईडी हेडलाइट्स, हाइड्रोफॉर्म्ड हैंडलबार, रेसिंग ओरिजन चेसिस, रेसिंग डबल बैरल एग्जॉस्ट देखने को मिलता है। इससे बाइक का ऑवरऑल लुक काफी आट्रैक्टिव नजर आता है।

वहीं, बाइक में काफी आलीशान टेक्नोलॉजी देखने को मिलती है। इसमें जीटीटी यानी ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी दी गई है। इस तकनीक की वजह से बाइक को थ्रॉटल का उपयोग किए बिना यातायात में धीरे-धीरे आगे बढ़ने की अनुमति देती है। केवल क्लच छोड़ने से बाइक धीमी, स्थिर गति बनाए रखती है, जिससे लगातार क्लच और थ्रॉटल के तालमेल के बिना बम्पर-टू-बम्पर ट्रैफिक को नेविगेट करना आसान हो जाता है। इससे बाइक की माइलेज पर भी काफी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

स्पेक्सटीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी
इंजन197.75cc
पावर20.54bhp
टॉर्क17.25Nm
गियरबॉक्स5 स्पीड मैन्युअल
माइलेज42KMPL

जबरदस्त माइलेज जानकर खरीदने के लिए हो जाएंगे तैयार

उधर, टीवीएस की इस धाकड़ मोटरसाइकिल की माइलेज की बात करें, तो कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह लगभग 42KMPL की माइलेज प्रदान कर सकती है। इसमें 197.75cc का बीएस-6 इंजन दिया गया है। यह 20.54bhp की ताकत और 17.25Nm का टॉर्क पैदा करता है। 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ इसमें 12 लीटर का फ्यूल टैंक जोड़ा गया है। कंपनी ने इसमें 5 इंच की टीएफटी कलर डिस्प्ले दी है, जो कि कई कंट्रोल के साथ टीबीटी नेविगेशन समेत कई चीजों की जानकारी देती है।

Amit Mahajan

अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

Maruti Grand Vitara 2026

जनवरी 21, 2026

Maruti WagonR Facelift

जनवरी 19, 2026

Toyota Camry 2026

जनवरी 19, 2026

Toyota Corolla 2026

जनवरी 17, 2026

AI in Automotive

जनवरी 17, 2026

New Mahindra Bolero

जनवरी 16, 2026