TVS Apache RTR 200 4V: साल के आखिर में अगर आप किसी नए वाहन को खरीदने की योजना बना रहे हैं, वो भी दो पहिया वाहन को, तो आपको इस खबर से काफी मदद मिल सकती है। दरअसल, 200सीसी की धाकड़ बाइक टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी एक कमाल का विकल्प साबित हो सकता है। अधिकतर लोग बाइक में माइलेज पर ही ध्यान देते हैं। मगर इसमें दमदार माइलेज के साथ डिजाइन और विशेष टेक्नोलॉजी भी काफी लोगों को आकर्षित कर सकती है।
कितनी है TVS Apache RTR 200 4V की एक्सशोरूम कीमत
कंपनी ने बताया है कि टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी मोटरसाइकिल का शुरुआती एक्सशोरूम दाम 141290 रुपये है। वहीं, इसके टॉप मॉडल का प्राइस 148620 रुपये तय किया गया है।
टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी में तहलका मचाती है यह खास टेक्नोलॉजी
दो पहिया वाहन कंपनी टीवीएस के मुताबिक, टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी मोटरसाइकिल में क्लास डी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, एलईडी हेडलाइट्स, हाइड्रोफॉर्म्ड हैंडलबार, रेसिंग ओरिजन चेसिस, रेसिंग डबल बैरल एग्जॉस्ट देखने को मिलता है। इससे बाइक का ऑवरऑल लुक काफी आट्रैक्टिव नजर आता है।
वहीं, बाइक में काफी आलीशान टेक्नोलॉजी देखने को मिलती है। इसमें जीटीटी यानी ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी दी गई है। इस तकनीक की वजह से बाइक को थ्रॉटल का उपयोग किए बिना यातायात में धीरे-धीरे आगे बढ़ने की अनुमति देती है। केवल क्लच छोड़ने से बाइक धीमी, स्थिर गति बनाए रखती है, जिससे लगातार क्लच और थ्रॉटल के तालमेल के बिना बम्पर-टू-बम्पर ट्रैफिक को नेविगेट करना आसान हो जाता है। इससे बाइक की माइलेज पर भी काफी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
स्पेक्स | टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी |
इंजन | 197.75cc |
पावर | 20.54bhp |
टॉर्क | 17.25Nm |
गियरबॉक्स | 5 स्पीड मैन्युअल |
माइलेज | 42KMPL |
जबरदस्त माइलेज जानकर खरीदने के लिए हो जाएंगे तैयार
उधर, टीवीएस की इस धाकड़ मोटरसाइकिल की माइलेज की बात करें, तो कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह लगभग 42KMPL की माइलेज प्रदान कर सकती है। इसमें 197.75cc का बीएस-6 इंजन दिया गया है। यह 20.54bhp की ताकत और 17.25Nm का टॉर्क पैदा करता है। 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ इसमें 12 लीटर का फ्यूल टैंक जोड़ा गया है। कंपनी ने इसमें 5 इंच की टीएफटी कलर डिस्प्ले दी है, जो कि कई कंट्रोल के साथ टीबीटी नेविगेशन समेत कई चीजों की जानकारी देती है।