TVS Apache RTX 300: टीवीएस ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार धांसू एडवेंचर बाइक टीवीएस अपाचे आरटीएक्स 300 को Bharat Mobility Global Expo 2025 में शोकेस कर दिया। आपको बता दें कि भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में आते ही इस मोटरसाइकिल ने तहलका मचा दिया है। 300cc सेगमेंट में आने वाली यह टीवीएस की पहली एडवेंचर बाइक है। इवेंट में टीवीएस ने TVS Apache RTX 300 Price नहीं बताया है। मगर फिर भी काफी लोग टीवीएस अपाचे आरटीएक्स 300 की कीमत जानना चाहते हैं।
TVS Apache RTX 300 ने बड़ी विंडस्क्रीन के साथ मचाया तहलका
अगर टीवीएस अपाचे आरटीएक्स 300 मोटरसाइकिल के स्टाइल की बात करें तो इसे पूरी तरह से मॉर्डन लुक और ट्विन एलईडी हैडलाइट के साथ उतारा गया है। इसमें बड़ी विंडस्क्रीन के साथ छोटी बीक देखने को मिलती है। Bharat Mobility Global Expo 2025 में इस बाइक को मस्कुलर फ्यूल टैंक के साथ पेश किया गया। बाइक का टेल सेक्शन स्लिम रखा गया है। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में इस बाइक को कई फीचर्स से लैस करके लाया गया था।
बाइक में टीएफटी स्क्रीन के साथ स्विच गियर मिलता है। इसमें राइडर्स को क्रूज कंट्रोल, कई सारे राइडिंग मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, नेविगेशन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इन फीचर्स की वजह से टीवीएस अपाचे आरटीएक्स 300 की कीमत थोड़ी अधिक हो सकती है।
स्पेक्स | टीवीएस अपाचे आरटीएक्स 300 |
इंजन | 299cc |
पावर | 35bhp |
टॉर्क | 28nm |
ट्रांसमिशन | 6 स्पीड |
टीवीएस अपाचे आरटीएक्स 300 में मिल सकता है स्लिप और असिस्ट क्लच
वहीं, TVS Apache RTX 300 के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 299cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। यह 35bhp की ताकत और 28nm का टॉर्क पैदा करता है। बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिप और असिस्ट क्लच मिलता है। मोटरसाइकिल में क्विकशिफ्टर्स भी आने की संभावना है।
Bharat Mobility Global Expo 2025 में इस बाइक को यूएसडी फोर्स और मोनोशॉक सस्पेंशन के साथ उतारा गया है। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में इस बाइक को 19-17 इंच के अलॉय व्हील्स के साथ लाया गया है। TVS Apache RTX 300 Price पर कई तरह की रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 2.60 से 2.90 लाख रुपये तक हो सकती है। टीवीएस अपाचे आरटीएक्स 300 की कीमत को लेकर फिलहाल कोई पुष्टि नहीं की गई है।