बुधवार, नवम्बर 12, 2025
होमऑटोTVS iQube Smartwatch: अब इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी, रेंज और टायर हवा...

TVS iQube Smartwatch: अब इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी, रेंज और टायर हवा से लेकर सेफ्टी तक सबकुछ बताएगी ये घड़ी, देख ओला, एथर को लगा झटका!

Date:

Related stories

TVS iQube Smartwatch: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच देश में कई सारी देसी और विदेशी कंपनियों ने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लॉन्च किए हुए हैं।वैसे तो ओला और एथर का जलवा चलता है लेकिन इन दिनों टीवीएस के इलेक्ट्रिक स्कूटर को खूब पसंद किया जा रहा है। टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर को नंबर 1 माना जा रहा है। इसकी वजह किफायती कीमत में पावरफुल फीचर्स हैं। इस बीच कंपनी ने ग्राहकों को एक खास तरह की टीवीएस आईक्यूब स्मार्ट वॉच का तोहफा दिया है। ये राइडर को टीवीएस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी, रेंज और टायर की हवा से लेकर सेफ्टी सबकुछ बताएगी।

TVS iQube Smartwatch ने दी भारत में दस्तक

देश की जानी-मानी TVS Motor Company और Noise ने स्मार्ट इंडिया बनाने की तरफ हाथ मिलाकर एक कदम आगे बढ़ाया है। टीवीएस के ईवी में स्मार्टवॉच का इंटीग्रेशन किया गया है। इसके साथ ही किफायती कीमत में इस घड़ी को लॉन्च भी कर दिया गया है। इस घड़ी की सबसे बड़ी खासियत ये है कि, राइडर अपने हाथ में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी , स्पीड से लेकर रेंज सहित तमाम सारी चीजों को देख सकता है।

टीवीएस आईक्यूब स्मार्ट वॉच की कीमत और खासियत

टीवीएस आईक्यूब स्मार्ट वॉच से पूरा इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाया जा सकता है। TVS iQube Smartwatch की कीमत 2999 रुपए बताई जा रही है। अगर आप भी अपनी कलाई से ही स्कूटर चलाने के शौक रखते हैं तो TVS iQube की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं। इस घड़ी को अगर ग्राहक खरीदता है तो उसे अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉक और अनलॉक होने से लेकर चार्जिंग तक की पूरी जानकारी मिलेगी। टायर की हवा के साथ ही सेफ्टी के भी नॉटिफिकेशन देगी।राइडर को स्पीड कंट्रोल करने में फायदा होगा। इसमें मौजूद क्रैश फॉल डिटेक्शन का फीचर एक्सीडेंट से बचाएगा।

टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर कीमत और फीचर्स

टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरुम कीमत 109250 रुपए के आस-पास है

फीचरटीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर
रेंज94 km की रेंज देता है।
टॉप स्पीड75 kmph की टॉप स्पीड मिलती है।
सीट साइज770 mm की सीट मिलती है।
बैटरी चार्जबैटरी चार्ज होने में 5 घंटे से समय लगता है।
बैटरी की पावर2.2 kWh की बैटरी मिलती है।
मोटर4.4 kW की पावर जनरेट करता है।
ब्रेकSBT/ Disc ब्रेक दिया गया है।
कंसोल स्मार्ट फीचरInstrument Console डिजीटल है।
स्मार्ट फीचरLast Park Location जैसे तमाम स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories