Saturday, February 8, 2025
HomeऑटोTVS Jupiter CNG Scooter देगा 200KM से ज्यादा का माइलेज! 80KM की...

TVS Jupiter CNG Scooter देगा 200KM से ज्यादा का माइलेज! 80KM की टॉप स्पीड से सड़क पर भर पाएंगे फर्राटा, जानें खासियतें

Date:

Related stories

TVS Jupiter CNG Scooter: जनवरी महीने में टीवीएस ने अपने पहले सीएनजी स्कूटर को अनवील करके कई लोगों को हैरान कर दिया है। टीवीएस जुपिटर सीएनजी स्कूटर की सबसे ज्यादा चर्चा माइलेज को लेकर हो रही है। Bharat Mobility Global Expo 2025 में इसने खूब वाहवाही लूटी। TVS Jupiter CNG Mileage पर कई तरह सवाल सामने आ रहे हैं। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 के दौरान टीवीएस ने दावा किया है कि यह शानदार रेंज प्रदान करेगा। टीवीएस जुपिटर सीएनजी की माइलेज 200KM से ज्यादा है। जानिए आगे इसकी पूरी डिटेल।

TVS Jupiter CNG Scooter देगा 226KM की माइलेज

ऑटो शो भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में टीवीएस जुपिटर सीएनजी स्कूटर ने काफी लोगों को अपनी ओर खींचा है। Bharat Mobility Global Expo 2025 में कंपनी ने दावा किया यह महंगे फ्यूल का शानदार विकल्प साबित हो सकता है। TVS Jupiter CNG Mileage अच्छी-खासी पैसों की बचत कर सकती है। अगर आप पेट्रोल के लिए अधिक दाम नहीं देना चाहते हैं तो टीवीएस जुपिटर सीएनजी की माइलेज आपको जरूर पसंद आ सकती है।

टीवीएस ने दावा किया है कि यह स्कूटर सीएनजी और पेट्रोल दोनों के साथ 226KM की माइलेज दे सकता है। टीवीएस ने इस स्कूटर में 1.4KG का सीएनजी टैंक दिया है। इसके साथ 2 लीटर पेट्रोल टैंक देखने को मिलता है। कंपनी ने सीएनजी टैंक को स्कूटर के बूटस्पेस में फिट किया है। ऐसे में बूट स्पेस की जगह कम हो गई है। टू व्हीलर मेकर ने दावा किया है कि यह 80KM की टॉप स्पीड के साथ सड़क पर दौड़ पाएगा।

स्पेक्सटीवीएस जुपिटर सीएनजी स्कूटर
इंजन124.8cc
माइलेज226KM (सीएनजी-पेट्रोल)
पावर7.1bhp
टॉर्क9.4nm
टॉप स्पीड80KM

टीवीएस जुपिटर सीएनजी स्कूटर के पावरफुल फीचर्स

कंपनी ने TVS Jupiter CNG Scooter में 124.8cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है। यह 7.1bhp की पावर और 9.4nm की टॉर्क पैदा करता है। इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ OBD कंप्लाएंट इंजन दिया गया है। Bharat Mobility Global Expo 2025 में इसे दमदार फीचर्स के साथ अनवील किया गया था। टीवीएस ने इसमें एलईडी हैडलाइट, स्टैंड कट ऑफ, यूएसबी चार्जर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ कई अन्य फीचर्स मिलते हैं।

टीवीएस ने इसे इको फ्रेंडली लुक के साथ उतारा है। TVS Jupiter CNG Mileage को लेकर इंटरनेट पर काफी धमाका मचा रहा है। टीवीएस जुपिटर सीएनजी की माइलेज काफी किफायती साबित हो सकती है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इसका दाम 90000 रुपये से एक लाख रुपये के करीब हो सकता है। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में इसकी कीमत की जानकारी नहीं दी गई है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories