TVS Jupiter CNG: दुनिया का पहला सीएनजी स्कूटर देश की जानी-मानी दो पहिया निर्माता कंपनी टीवीएस लॉन्च करने जा रही है। साल 2026 में टीवीएस का सीएनजी स्कूटर लॉन्च हो सकता है। खबरों की मानें तो ये पेट्रोल और इलेक्ट्रिक स्कूटर से ज्यादा माइलेज दे सकता है। इसमें कंपनी1.4 किलोग्राम का सीएनजी टैंक और 2 लीटर पेट्रोल टैंक दे सकती है। जिसकी वजह से ये 226 किमी तक की रेंज दे सकता है। ये 80 किमी/घंटे की स्पीड से दौड़ सकता है।
TVS Jupiter CNG का इंजन और माइलेज
भारत मोबिलिटी एक्सपो में टीवीएस जुपिटर सीएनजी को पहले से ही पेश किया जा चुका है। अब बस इसकी लॉन्चिंग का इंतजार है। खबरों की मानें तो इस सीएनजी स्कूटर में 1.4 किलोग्राम का सीएनजी टैंक मिल सकता है। ये सीएनजी पर 84 किलोमीटर का माइलेज दे सकता है। इसमें कंपनी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दे सकती है। इसका 124.8 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन 6,000 आरपीएम की टॉर्क और 7.1 बीएचपी की पावर दे सकता है।
टीवीएस सीएनजी स्कूटर के संभावित स्पेसिफिकेशन
टीवीएस के इस सीएनजी स्कूटर को लुक को खराब ना करने के लिए कंपनी इसके सीए नजी टैंक को सीट के नीच लगाएगी। जिसकी वजह से इसका बूट स्पेस तो कम हो जाएगा। लेकिन इसका लुक खराब नहीं होगा। सीएनजी को स्कूटर तक नॉजल या फिर प्रेशर डिग्गी से पहुंचाया जाएगा। इस स्कूटर कीसु रक्षा के लिए इसमें कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ फ्रंट डिस्क ब्रेक मिल सकता है। वहीं, स्कूटर को गिरने से बचाने के लिए इसमें ट्यूबलेस टायर मिल सकते हैं। इसके साथ ही इसमें साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ का विकल्प मिल सकता है। इस सीएनजी स्कूटर की बॉडी को पहले ज्यादा मजबूत इसकी मेटल बॉ़डी बना सकती है।
टीवीएस के पहले सीएनजी स्कूटर की संभावित कीमत और अनुमानित लॉन्चिंग डेट
टीवीएस के इस सीएनजी स्कूटर को मार्केट में 90 हजार से लेकर 1 लाख तक के आस-पास की कीमत में पेश कर सकती है। फिलहाल अभी तक इसकी कीमत, इंजन माइलेज और लॉन्चिग हेट को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आ सकी है। लेकिन लीक खबरों में दावा किया जा रहा है क, 2026 के अप्रैल महीने में भारत का पहला सीएनजी स्कूटर लॉन्च हो सकता है।






