सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमऑटोTVS M1-S Electric Scooter: यूनिक स्टाइल में तहलका मचाएगा पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर,...

TVS M1-S Electric Scooter: यूनिक स्टाइल में तहलका मचाएगा पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर, क्या मिलेंगी एडवांस खूबियां और धांसू रेंज? जानें लीक डिटेल्स

Date:

Related stories

TVS M1-S Electric Scooter: इंडियन टू व्हीलर कंपनी टीवीएस मोटर्स अपने अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर की वजह से खबरों में बना हुआ है। आगामी टीवीएस एम1 एस इलेक्ट्रिक स्कूटर दोपहिया इलेक्ट्रिक मार्केट में नया ट्रेंड शुरू कर सकता है। कई लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग टीवीएस एम1 एस इलेक्ट्रिक स्कूटर को इंडोनेशिया में सबसे पहले लॉन्च किया जा सकता है। मगर फिर भी इसे लेकर इंडिया में काफी जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है।

TVS M1-S Electric Scooter Launch Date

रिपोर्ट्स के अनुसार, टीवीएस एम1 एस इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्च डेट सितंबर 2025 रहने की संभावना है। मगर इसे इंडोनेशिया में लॉन्च करने की चर्चा है। भारत में इसे कब तक लाया जाएगा, इस संबंध में अभी तक कुछ भी आधिकारिक नहीं है।

TVS M1-S Electric Scooter Price

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीवीएस एम1 एस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.59 लाख रुपये रखी जा सकती है। यह दाम इंडोनेशिया की मार्केट में रह सकता है। भारत में इसके प्राइस पर कुछ भी जानकारी नहीं है।

टीवीएस एम1 एस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिल सकता है लुभावना डिजाइन और दमदार फीचर्स

इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में अपकमिंग TVS M1-S Electric Scooter में एग्रेसिव और मैक्सी स्टाइल देखने को मिल सकता है। इसमें ट्विन हेडलाइट, LED DRLs, LED इंडीकेटर्स, बॉडी क्लेडर, सिंगल पीस सीट, रियर ग्रेब रेल, और आकर्शक व्हील्स दिए जा सकते हैं। इसमें 7 इंच की TFT स्क्रीन में कई फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इसमें म्यूजिक, कॉल, SMS और नोटिफिकेशन अलर्ट की सुविधा दी जा सकती है। साथ ही TBT नेविगेशन और स्मार्ट कनेक्टिविटी फंक्शन्स आने की संभावना है।

स्पेक्सटीवीएस एम1 एस इलेक्ट्रिक स्कूटर की लीक डिटेल्स
बैटरी4.3kWh
रेंज200KM
पावर16.76bhp
टॉर्क45Nm
टॉप स्पीड105kmph

टीवीएस एम1 एस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आएगी धांसू रेंज

वहीं, कई अन्य लीक्स में दावा किया जा रहा है कि आगामी TVS M1-S Electric Scooter में 4.3kWh की बैटरी शामिल की जा सकती है। यह 16.76bhp की पावर और 45Nm का टॉर्क पैदा कर सकती है। यह सिंगल चार्ज पर लगभग 200KM की रेंज प्रदान कर सकता है। इसकी टॉप स्पीड 105kmph रहने की उम्मीद है। यह 3.7 सेकेंड में 0-50KMPH की रफ्तार पकड़ सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अपकमिंग टीवीएस एम1 एस इलेक्ट्रिक स्कूटर टीवीएस कंपनी के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है। फिलहाल इसे इंडिया में लॉन्च किया जाएगा या नहीं, इस बाबत अभी तक कुछ भी ऑफिशियल नहीं हुआ है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories