सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमऑटोTVS NTorq 150: आकर्षक डिजाइन और पावरफुल इंजन, हाइपर टेक्नोलॉजी के साथ...

TVS NTorq 150: आकर्षक डिजाइन और पावरफुल इंजन, हाइपर टेक्नोलॉजी के साथ होश उड़ा सकती है जबरदस्त माइलेज; जानें डिटेल

Date:

Related stories

TVS NTorq 150: टीवीएस ने 150cc सेगमेंट में अपना नया स्कूटर टीवीएस एनटॉर्क 150 उतारकर मार्केट में खलबली पैदा कर दी है। टीवीएस एनटॉर्क 150 स्कूटर में एनटॉर्क 125 के कुछ एलिमेंट देखने को मिलते हैं। इस वजह से ही नया स्कूटर काफी अधिक लुभावना लगता है। टीवीएस एनटॉर्क 150 स्कूटर में काफी कुछ खास रखा गया है। इसका फ्रंट डिजाइन और हाईफाई फीचर्स और चौंकाने वाली धांसू माइलेज आपको दीवाना बना सकती है।

TVS NTorq 150 Price

दो पहिया मेकर ने बताया है कि टीवीएस एनटॉर्क 150 का प्राइस 119000 रुपये एक्सशोरूम रखा गया है।

TVS NTorq 150 Specifications

वहीं, अगर टीवीएस एनटॉर्क 150 स्कूटर के डिजाइन की बात करें, तो इसमें 4 हॉरिजॉन्टल स्टैक्ड प्रोजेक्टर एलईडी लाइट्स, स्लीक डीआरएल के दोनों ओर छोटे विंगलेट और पीछे की तरफ जेड शेप की एलईडी की एक जोड़ी देखने को मिलती है।

स्कूटर में प्लास्टिक पैनल और स्विचगियर की क्वालिटी बेहतरीन लगती है। टीवीएस एनटॉर्क 150 के स्पेसिफिकेशन्स के तहत इसमें ढेर सारे फीचर्स डाले गए हैं। स्कूटर में फुली डिजिटल टीएफटी कलस्टर डिस्प्ले, नेविगेशन असिस्ट, एलेक्सा इंटीग्रेशन, स्मार्टवॉच इंटीग्रेशन, लास्ट पार्क लोकेशन, म्यूजिक कंट्रोल, कॉल अलर्ट, व्हीकल लाइव ट्रैकिंग और ऑवर दी एयर सर्विस अपडेट की सुविधा मिलती है। वहीं, सेफ्टी के लिए एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, फॉलो मी हेडलैंप्स, हैजर्ड लैंप, क्रैश अलर्ट, हाई स्पीड अलर्ट, डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स मिलते हैं।

स्पेक्सटीवीएस एनटॉर्क 150
इंजन149.7cc
पावर13bhp
टॉर्क14.2Nm
टॉप स्पीड104KMPH
माइलेज50KMPL

टीवीएस एनटॉर्क 150 में मिलती है हैरान करने वाली तगड़ी माइलेज

उधर, TVS NTorq 150 स्कूटर में 149.7cc का BS6 इंजन दिया गया है। यह 13bhp की ताकत और 14.2Nm का टॉर्क पैदा करता है। कंपनी ने दावा किया है कि यह 6.3 सेकेंड में 0 से 60KMPH की रफ्तार हासिल कर लेता है। इसकी टॉप स्पीड 104KMPH है। इसमें हाइपर टेक्नोलॉजी के साथ iGO असिस्ट और आईएसजी और ड्यूल राइड मोड्स देखने को मिलते हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीवीएस एनटॉर्क 150 स्कूटर 50KMPL की माइलेज प्रदान कर सकता है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories