Sunday, March 16, 2025
HomeऑटोUltraviolette Tesseract Electric Scooter को खास बनाता है स्लीक विंडस्क्रीन के साथ...

Ultraviolette Tesseract Electric Scooter को खास बनाता है स्लीक विंडस्क्रीन के साथ स्पोर्टी डिजाइन, 1000 रुपये से कम में अभी करें प्री-बुक

Date:

Related stories

Ultraviolette Tesseract Electric Scooter: बीते कुछ सालों के दौरान इलेक्ट्रिक स्कूटरों की रेंज में लगातार इजाफा हुआ है। ऐसा भी कहा जा सकता है कि इलेक्ट्रिक स्कूटरों के बीच रेंज को लेकर लड़ाई छिड़ी हुई है। इस लड़ाई में हर छोटी या बड़ी कंपनी एक-दूसरे से आगे निकलना चाहती है। इसी बीच अल्ट्रावॉयलेट टेसेरैक्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर ने झक्कास एंट्री मारी है।

अगर आप किसी इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेना चाहते हैं, तो अल्ट्रावॉयलेट ऑटोमोटिव कंपनी के लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर पर एक नजर डाल सकते हैं। अल्ट्रावॉयलेट कंपनी ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्पोर्टी डिजाइन दिया है। Ultraviolette Tesseract Electric Scooter Price 1 लाख रुपये से ज्यादा रखी गई है। अल्ट्रावॉयलेट टेसेरैक्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.45 लाख रुपये एक्सशोरूम निर्धारित की गई है।

Ultraviolette Tesseract Electric Scooter को खास बनाते हैं लग्जरी फीचर्स

इलेक्ट्रिक स्कूटर मेकर ने अल्ट्रावॉयलेट टेसेरैक्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर को 4 शेड या फिर 4 कलर्स STEALTH BLACK, DESERT SAND, Sonic PINK और Solar WHITE के साथ उतारा है। अल्ट्रावॉयलेट ऑटोमोटिव कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्लीक विंडस्क्रीन को शामिल किया है। ऐसे में इसका लुक काफी अपीलिंग और लुभावना नजर आता है। लग्जरी स्टाइल वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई हाईटेक खूबियों का इस्तेमाल किया गया है।

इसमें 2 ट्रैक्शन कंट्रोल मोड्स, डॉयनैमिक रिजन, ड्यूल चैनल एबीएस, हिल होल्ड, स्मार्ट डैशकैम, 7 इंच की टीएफटी डिस्प्ले, 34 लीटर का अंडरसीट बूट स्पेस, रियर कॉलिजन अलर्ट समेत कई अन्य फीचर्स मिलते हैं। Ultraviolette Tesseract Electric Scooter Price 1.20 लाख रुपये है। मगर यह कीमत सिर्फ शुरुआती 10 हजार ग्राहकों के लिए रखा गया है। अल्ट्रावॉयलेट टेसेरैक्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत कम कराने के लिए आपको जल्द से जल्द इसे प्री-बुक करना होगा।

Photo Credit: Ultraviolette
स्पेक्सअल्ट्रावॉयलेट टेसेरैक्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर
बैटरी3.5 kWh, 5 kWh, 6 kWh
रेंज261KM
पावर20bhp
टॉप स्पीड125KM

अल्ट्रावॉयलेट टेसेरैक्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर को अभी करें प्री-बुकिंग

नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3 बैटरी दी गई हैं, जिसमें 3.5kWh, 5kWh, 6kWh आती है। इसकी 6kWh बैटरी सिंगल चार्ज पर 261KM की रेंज दे सकती है। इसकी अधिकतम रफ्तार 125 किलोमीटर प्रति घंटा है। Ultraviolette Tesseract Electric Scooter 20bhp की पावर जेनरेट करता है।

अल्ट्रावॉयलेट ऑटोमोटिव ने दावा किया है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 30 मिनट से कम में 80 फीसदी तक बैटरी चार्ज कर सकता है। अल्ट्रावॉयलेट ने इसकी प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। अगर आप इसे अपना बनाना चाहते हैं, तो इसे 999 रुपये में प्री-बुक कर सकते हैं। Ultraviolette Tesseract Electric Scooter Price कुछ लोगों को अधिक लग सकती है। अल्ट्रावॉयलेट टेसेरैक्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत प्रीमियम कैटेगरी के तहत तय की गई है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories