VinFast: इंडिया के कार बाजार के लिए जुलाई 2025 काफी फीका साबित हुआ। कई कंपनियों की कारों की बिक्री में गिरावट देखने को मिली। मगर फिर भी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेगमेंट में अच्छी मांग देखने बनी हुई है। इलेक्ट्रिक कार मार्केट में विदेशी कंपनी विनफास्ट ने इंडिया में जोरदार एंट्री मारी है। वियतनाम की कार निर्माता विनफास्ट इन दिनों अपनी धाकड़ इलेक्ट्रिक एसयूवी को लेकर चर्चा में बनी हुई है। कार मेकर जल्द ही VF 6 Electric SUV को उतार सकती है। वीएफ 6 इलेक्ट्रिक एसयूवी कई दमदार खूबियों से लैस हो सकती है।
VinFast VF 6 Electric SUV की संभावित कीमत और प्री-बुकिंग अमाउंट
कई मीडिया लीक्स के मुताबिक, अपकमिंग विनफास्ट वीएफ 6 इलेक्ट्रिक एसयूवी का संभावित एक्सशोरूम दाम 18 से 24 लाख रुपये रह सकता है। कार मेकर ने इसकी प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। वीएफ 6 इलेक्ट्रिक एसयूवी को प्री-बुक करने के लिए 21000 रुपये का अमाउंट देना होगा।

विनफास्ट वीएफ 6 इलेक्ट्रिक एसयूवी में मिल सकते हैं दमदार फीचर्स
कार मेकर ने अपने ऑफिशियल पेज पर बताया है कि आगामी VinFast VF 6 Electric SUV में स्लीक डिजाइन देखने को मिलेगा। वीएफ 6 इलेक्ट्रिक एसयूवी में LED DRLs, प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED टेललैंप, इंटीग्रेटिड स्पॉइलर, एयर डेम, 18 इंच के ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स, स्लोपिंग रुपलाइन और बाई तरफ चार्जिंग पोर्ट जोड़ा सकता है। वहीं, वीएफ 6 इलेक्ट्रिक एसयूवी के इंटीरियर फीचर्स की बात करें, तो कंपनी ने दावा किया है कि इसमें इंटेलीजेंस खूबियों को शामिल किया जा सकता है। हालांकि, अभी तक किसी भी टेकनोलॉजी डिटेल को शेयर नहीं किया है। मगर लीक्स की मानें, तो इसमें ड्यूल जोन क्लाईमेट कंट्रोल, वेंटिलेटिड फ्रंट सीट्स, पैनॉरमिक सनरुफ समेत कई खूबियों को जोड़ा जा सकता है।
स्पेक्स | विनफास्ट वीएफ 6 इलेक्ट्रिक एसयूवी की लीक डिटेल्स |
बैटरी | 59.6kWh |
रेंज | 400KM |
पावर | 200bhp |
टॉर्क | 310Nm |
टॉप स्पीड | 150KMPH |
विनफास्ट वीएफ 6 इलेक्ट्रिक एसयूवी देगी जानदार रेंज
फेमस वाहन निर्माता VinFast ने अपने आधिकारिक पेज पर बताया है कि VF 6 Electric SUV में 59.6kWh की बैटरी दी जाएगी। ऐसे में रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह सिंगल चार्ज पर 400KM की रेंज प्रदान कर सकती है। यह 200bhp और 310Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इस कार में सेफ्टी के लिए लेवल-2 ADAS पैक मिलेगा। इसके साथ 6 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी और 360 डिग्री कैमरा की सुविधा भी दी सकती है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी सितंबर 2025 में लॉन्च हो सकती है। फिलहाल विनफास्ट कार मेकर ने इसकी इंडिया लॉन्च पर कुछ भी कंफर्म नहीं किया है।