मंगलवार, सितम्बर 30, 2025
होमViral खबरViral Video: पहाड़ पर Renault Kwid ने खोया संतुलन , बस से...

Viral Video: पहाड़ पर Renault Kwid ने खोया संतुलन , बस से हुआ भयंकर एक्सीडेंट, पहाड़ों पर कार ड्राइव करते हुए भूलकर भी ना करें ये गलती

Date:

Related stories

Viral Video: लड़के के शॉट्स पकड़कर झूला बंदर, देखें युवक ने फिर कैसे बचाई इज्जत?

Viral Video: कभी-कभी इंसान ऐसी स्थिति में फंस जाता...

Viral Video: पहाड़ों पर ड्राइव करते हुए की गई जरा सी गलती काल बन सकती है। हिमाचल से एक ऐसा ही वीडिया वायरल हो रहा है। यहां पर एक Renault Kwid कार सीधे सरकारी बस से टकरा जाती है। इसके बाद जो होता है वो काफी खतरनाक है। इस घटना के वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, कार चालक की सारी गलती थी। उसने अचानक से अपना संतुलन खो दिया और हादसे का शिकार हो गया। अगर आप भी उत्तराखंड या फिर हिमाचल प्रदेश में घूमने के लिए कार से जाते हैं तो चलाते हुए कुछ गलतियां भूलकर भी ना करें। ऐसा करना आपको भी पड़ सकता है। आज हम आपको सेफ ड्राइविंग की टिप्स देने जा रहे हैं।

हिमाचल में Renault Kwid और बस के एक्सीडेंट का Viral Video

बस से टकराती कार का ये Viral Video सोशल मीडिया पर Deadly Kalesh हैंडल से पोस्ट किया गया है।

Watch Video

इसमें देखा जा सकता है कि, एक लाल कलर की Renault Kwid बहुत ही तेज रफ्तार से आ रही है। इसके बाद वो अचानक से सरकारी बस से टकरा जाती है। इसके बाद उसका बंपर पूरी तरह से क्षतिग्रस हो जाता है। इसके साथ ही उससे धुंआ निकलने लगता है। गनीमत रही कार चला रहे लड़के को कुछ नहीं होता है। लेकिन गाड़ी बुरी तरह टूट जाती है। ये रोड एक्सीडेंट Shimla-Banuti Road पर हुआ है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, युवक की गलती है। पहाड़ों में इस तरह की घटनाएं होना बेहद आम है। इसका कारण ड्राइविंग के दौरान की जाने वाली कुछ गलतियां है। जिसकी वजह से लोग इस तरह की घटनाओं का शिकार हो जाते हैं।

पहाड़ों पर कार ड्राइव करते हुए किन बातों का रखें ध्यान

1-पहाड़ों पर कार चलाते हुए स्पीड को हमेशा धीमा रखना चाहिए।

2-टायरों की हवा चेक करके जाना चाहिए। टायर में हवा कम रहने से गाड़ी अपना संतुलन खो सकती है।

3-पहाड़ों पर जाते हुए स्टेपनी के साथ टूल किट और इंजन को चेक करके जाना चाहिए।

4-पहाड़ों पर कार ड्राइव करते हुए हमेशा ब्रेक और गियर को कंट्रोल करना चाहिए।

5-पहाड़ों पर गाड़ियां अकसर ओवरटेकिंग के कारण हादसों का शिकार होती हैं। इसलिए इस तरह की गलती को करने से बचें।

6-पहाड़ों पर अकसर मोड़ आते रहते हैं। इसलिए जब भी इनसे गुजरें हॉर्न बजाते रहें।

आप इन सभी टिप्स को फॉलो करके पहाड़ों पर होने वाले हादसों से बच सकते हैं। इसलिए जब भी यात्रा पर निकलें। इस बात का खास ध्यान रखें।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories