Home ऑटो Yamaha Electric Cycle: क्या किफाएती दाम में मिलेगी 250KM की रेंज? मनमोहक...

Yamaha Electric Cycle: क्या किफाएती दाम में मिलेगी 250KM की रेंज? मनमोहक डिजाइन और हाईटेक फीचर्स आते ही चुरा लेंगे दिल; जानें लीक्स

Yamaha Electric Cycle: यामाहा इलेक्ट्रिक साइकिल में 250KM की रेंज आने की संभावना है। साथ ही लुभावना डिजाइन और ढेर सारे एडवांस फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

Yamaha Electric Cycle
Photo Credit: Google, Yamaha Electric Cycle की सांकेतिक फोटो

Yamaha Electric Cycle: टू व्हीलर मार्केट में यामाहा एक जाना-पहचाना नाम है। भारत समेत कई वाहन बाजारों में इस वक्त इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा दिया जा रहा है। ऐसे में यामाहा कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च करने की तैयारियों में जुटी हुई है। जी हां, कई हालिया मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यामाहा इलेक्ट्रिक साइकिल कई मायनों में इलेक्ट्रिक स्कूटर को पछाड़ सकती है। इस संबंध में कुछ लेटेस्ट लीक्स सामने आई हैं।

Yamaha Electric Cycle Launch Date in India

इंटरनेट पर कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यामाहा इलेक्ट्रिक साइकिल की इंडिया में लॉन्च डेट दिसंबर 2025 हो सकती है।

Yamaha Electric Cycle Price in India

सोशल मीडिया पर कई पोस्ट की मानें, तो यामाहा इलेक्ट्रिक साइकिल की इंडिया में कीमत 4499 रुपये रह सकती है।

यामाहा इलेक्ट्रिक साइकिल में मिल सकता है स्टाइलिश डिजाइन

कई लेटेस्ट लीक्स की मानें, तो Yamaha Electric Cycle में स्टाइलिश और आकर्षक डिजाइन देखने को मिल सकता है। इसका लुक यूथ को आट्रैक्टिव लग सकता है। यामाहा इलेक्ट्रिक साइकिल में एलईडी लाइटिंग सेटअप और मजबूत बॉडी फ्रेम और साइड पैनल पर दमदार ग्राफिक्स आने की संभावना है। साथ ही राइडर के कम्फर्ट का भी पूरा ध्यान रखा जा सकता है। टू व्हीलर निर्माता यामाहा इसमें कई हाईटेक खूबियों को जोड़ सकती है।

स्पेक्सयामाहा इलेक्ट्रिक साइकिल की लीक डिटेल
बैटरी1.8kWh
रेंज250KM
पावर30bhp
टॉर्क35Nm
टॉप स्पीड50KMPH

यामाहा इलेक्ट्रिक साइकिल में धूम मचाएंगी धांसू खूबियां और दमदार रेंज

वहीं, Yamaha Electric Cycle में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, जीपीएस नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और मोबाइल ऐप सपोर्ट दिया जा सकता है। उधर, सेफ्टी के लिए एंटी-थेफ्ट अलर्ट, डुअल डिस्क ब्रेक, एलईडी इंडिकेटर्स, रिफ्लेक्टर और ABS की सुविधा आ सकती है। कंपनी इसमें लिथियम की बैटरी दे सकती है। इसकी बैटरी सिंगल चार्ज पर 250KM की रेंज प्रदान कर सकती है। यामाहा इलेक्ट्रिक साइकिल में फास्ट चार्जिंग का विकल्प भी आने की उम्मीद है। हालांकि, अभी तक यामाहा की तरफ से इस संबंध में कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया गया है।

Exit mobile version